रिश्वत लेते नाईक पुलिस कान्स्टेबल पकड़ाया

By - Bhaskar Hindi |28 July 2022 5:00 PM IST
गड़चिरोली रिश्वत लेते नाईक पुलिस कान्स्टेबल पकड़ाया
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. शराब का अवैध तरीके से परिवहन करने के लिए 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अहेरी उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय में कार्यरत नाईक पुलिस कान्स्टेबल को एसीबी की टीम ने 28 जुलाई को धर दबोचा। आरोपी चामोर्शी तहसील के सोनापुर निवासी मनोज यादव कुनघाडकर (39) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
Created On :   28 July 2022 10:29 PM IST
Next Story