नाना पटोले बोले - 50 करोड़ रुपए खर्च करके अमरावती सीट का परिणाम पलटने की तैयारी थी

Nana Patole said - By spending 50 crores, there was a preparation to reverse the result of Amravati seat
नाना पटोले बोले - 50 करोड़ रुपए खर्च करके अमरावती सीट का परिणाम पलटने की तैयारी थी
दावा नाना पटोले बोले - 50 करोड़ रुपए खर्च करके अमरावती सीट का परिणाम पलटने की तैयारी थी

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने विधान परिषद की अमरावती स्नातक सीट के चुनाव के नतीजे को लेकर बड़ा दावा किया है। पटोले ने भाजपा का नाम लिए बिना आरोप लगाते हुए कहा कि 50 करोड़ रुपए देकर अमरावती सीट के चुनाव परिणाम को पलटने की तैयारी थी। यह आंकड़ा 100 करोड़ रुपए तक जा सकता था। पटोले ने कहा कि मतगणना के दिन अमरावती सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी धीरज लिंगाडे चुनाव जीतने के लिए रात तक आवश्यक वोटों का कोटा पूरा नहीं कर पाए थे। इस दौरान रात को 8.30 बजे मुझे खुफिया विभाग (आईबी) के मेरे एक अफसर मित्र का फोन आया। उन्होंने मुझसे कहा कि 50 करोड़ रुपए खर्च करके चुनाव नतीजों को प्रभावित करने की तैयारी शुरू है। यह आंकड़ा 100 करोड़ रुपए तक जा सकता है। मतणगना के दौरान साढ़े आठ हजार वोट अवैध पाए गए थे। अवैध वोटों को यहां-वहां करने की योजना थी। मैं यह सुनते ही एकदम बेचैन हो गया। फिर मैंने कमिश्नर को फोन लगाया। मैंने कमिश्नर से कहा कि मेरा नाम नाना पटोले हैं। थोड़ा भी गड़बड़ हुआ आपकी नौकरी ले लेंगे और आपके खानदान तक पहुंच जाएंगे।

पटोले ने कहा कि इसके बाद मैंने कांग्रेस उम्मीदवार लिंगाडे से कहा कि आप जीत का प्रमाण पत्र मिलने तक मतगणना केंद्र के बाहर मत निकलना। यदि निकलेंगे तो आपकी भी खैर नहीं होगी। पटोले ने कहा कि मैं इस तरह की थोड़ी दादागिरी करता हूं। लेकिन इसका अलग मतलब निकाला जाता है पर कभी-कभी ऐसी दादागिरी करनी पड़ती है। उल्लेखनीय है कि अमरावती सीट पर चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार लिंगाडे ने भाजपा के उम्मीदवार रणजीत पाटील को पराजीत किया था। 

 

Created On :   15 Feb 2023 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story