25 से दौड़ेगी नांदेड-मुंबई-नांदेड, वाशिम-अकोला साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ियां
डिजिटल डेस्क, वाशिम. दक्षिण मध्य रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए नांदेड-लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई-नांदेड रेलवे मार्ग से बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला इस द्वी-साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ियों की 20 फेरियां शुरु करने का निर्णय लिया गया है और यह रेलगाडियां आगामी 25 जनवरी से दौड़ंगी । इस प्रकार वाशिम-मुंबई के बीच ट्रेनों को लेकर वाशिम के रेलयात्रियों की वर्षो पुरानी पुरी होने जा रही है । अब प्रति गुरुवार को चलनेवाले नांदेड-बिकानेर-गंगानगर एक्सप्रेस रेलगाड़ी को सप्ताह में 3 दिन चलाए जाने की मांग डीआरयूसीसी सदस्य महेंद्रसिंह गुलाटी ने की है । इस मांग को लेकर वे शीघ्रही रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे से भेंट करेंगे । डीआरयूसीसी सदस्य महेंद्रसिंह गुलाटी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि वाशिम-मुंबई के बीच ट्रेन शुरु करने की मांग वर्षो पुरानी है और इस मांग को लेकर उन्होंने अनेक मर्तबा डीआरयूसीसी की बैठक में आवाज़ भी उठाई । अंतत: सफलता भी मिली । गुलाटी ने बताया कि इसी प्रकार नांदेड-बिकानेर-गंगानगर के बीच सप्ताह में एक दिन गुरुवार को चलनेवाली एक्सप्रेस रेलगाडी की फेरियां बढ़ाने की मांग भी वे अनेक वर्षो से कर रहे है । इसी मांग को लेकर शीघ्रही रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे से मुलाकात करने की जानकारी भी उन्होंने दी । उन्होंने बताया कि नांदेड से लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई गाडी क्रमांक 07426, यह विशेष रेलगाडी नांदेड से 30 जनवरी तथा 6, 13, 20 और 27 फरवरी 2023 को प्रति सोमवार रात 9.15 बजे छूटेंगी और पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, भुसावल, चालिसगांव, मनमाड, नाशिक रोड, इगतपुरी, कल्याण होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई में मंगलवार दोपहर 1.30 बजे पहुंचेंगी ।
इसी प्रकार गाडी क्रमांक 07427 लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई-नांदेड यह विशेष रेलगाडी लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से 31 जनवरी और 7, 14, 21 व 28 फरवरी 2023 को प्रति मंगलवार दोपहर 4.40 बजे छूटेंगी और कल्याण, इगतपुरी, नाशिक रोड, मनमाड, चालिसगाव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बसमत, पूर्णा होते हुए बुधवार सुबह 9.30 बजे नांदेड पहुंचेंगी । इसके अलावा गाडी क्रमांक 07428 नांदेड से लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई विशेष रेलगाडी नांदेड से 25 जनवरी और 1, 8, 15 व 22 फरवरी 2023 को प्रति बुधवार रात 9.15 बजे छूटेंगी और पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, भुसावल, चालिसगांव, मनमाड, नाशिक रोड, इगतपुरी, कल्याण होते हुए गुरुवार दोपहर 1.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेेंगी तो गाडी क्रमांक 07429 लोकमान्य तिल टर्मिनस मुंबई-नांदेड विशेष रेलगाडी लोकमान्य ितलक टर्मिनस मुंबई से 26 जनवरी और 2, 9, 16 व 23 फरवरी 2023 को प्रति गुरुवार दोपहर 4.55 बजे छूटकर कल्याण, इगतपुरी, नाशिक रोड, मनमाड, चालिसगाव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बसमत, पूर्णा होते हुए शुक्रवार को सुबह 9.00 बजे नांदेड पहुंचेंगी । इन दोनों ही ट्रेनों मंे वातानुकुलित डिब्बों के साथही स्लीपर क्लास के डिब्बी भी रहेंगे ।
Created On :   22 Jan 2023 4:42 PM IST