नांदेड श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 100 मिनट देरी से होगी रवाना

डिजिटल डेस्क, अकोला. नांदेड से चलने वाले नांदेड श्रीगंगानगर एक्सप्रेस प्रतिदिन सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर रवाना होती है किंतु कुछ कारणों के चलते यह ट्रेन 28 जुलाई को 100 मिनट देरी से चलेगी। ऐसी जानकारी दक्षिण मध्य रेल विभाग की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में दी गई। कोरोना संक्रमण के बाद 29 जून से रेल विभाग द्वारा प्रत्येक ट्रेन आरंभ कर रहा है। यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए विशेष ट्रेन भी चलाई जा रही किंतु ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में दिन ब दिन बढोतरी हो रही है। लेकिन कुछ ट्रेनें समय पर न चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नांदेड से श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 17623 प्रतिदिन नांदेड से 6 बजकर 50 मिनट पर अपने गंतव्य की ओर रवाना होती है। लेकिन यह ट्रेन 28 जुलाई को अपने निर्धारित समय से 100 मिनट देरी से 8 बजकर 30 मिनट पर नांदेड से रवाना होगी। उक्त ट्रेन 1 घंटा 40 मिनट देरी से नांदेड से रवाना होने के कारण यह ट्रेन सभी रेलवे स्टेशन पर अपने सही समय पर पहुंचेगी या नहीं इस पर संभ्रम है। दक्षिण मध्य रेल विभाग की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर ट्रेन देरी से रवाना होने की जानकारी दी गई है।
Created On :   28 July 2022 6:17 PM IST