महाराष्ट्र के 9 स्टार्टअप्स को 2022 का राष्ट्रीय पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टार्टअप्स को राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वालों में महाराष्ट्र के 9 स्टार्टअप शामिल है। राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार के तीसरे संस्करण में विभिन्न राज्यों के कुल 46 स्टार्टअप्स को पुरस्कृत किया गया। इनमें दो इंकुबेटर और एक एक्सीलरेटर शामिल है। महाराष्ट्र से जिन 9 विजेता स्टार्टअप्स को पुरस्कार दिया गया, उनमें मुंबई के तीन फिल्म बोर्ड मूवी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, क्यूडीएच इनोवेशन लैब प्राइवेट लिमिटेड और ट्रासेंडर सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड, पुणे के दो केबी कॉल्स साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड और हाइजेनिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, ठाणे के दो एटम अलॉय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और वर्ल फिनटेक सॉल्यूशन, नवी मुंबई का टेस्टबुक एज्यु सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और नाशिक स्थित रिवैंप मोटो प्राइवेट लिमिटेड शामिल है।
इस अवसर पर नेशनल स्टार्टअप अवार्ड्स 2022 रिपोर्ट भी जारी की गई। रिपोर्ट पिछले राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार मान्यता प्राप्त स्टार्टअप और राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 विजेताओं को प्रदान की गई। इस रिपोर्ट में सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। समारोह में एमएएआरजी (मार्ग) प्लेटफार्म का उद्घाटन किया गया जो मार्गदर्शन, परामर्श, असिस्टेंस सहायता, रेसिलिएंस शक्ति और ग्रोथ वृद्धि का मंच बताया गया है। इस मंच की कल्पना सभी क्षेत्रों, चरणों और कार्यों में स्टार्टअप्स और उद्यमियों के बीच परामर्श की सुविधा के लिए की गई है। वर्तमान में मार्ग प्लेटफॉर्म पर 600 से अधिक सलाहकार और 800 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत है। पोर्टल अब स्टार्टअप्स के साथ मेंटर्स के लाइव मैचमेकिंग की अनुमति देगा, स्टार्टअप को मार्गदर्शन प्राप्त करने में मदद करेगा, जो उन्हें भारत और विश्व स्तर पर बढने और उनके प्रभाव को बढ़ाने में मदद करेगा।
Created On :   16 Jan 2023 8:50 PM IST