राजस्थान में सूरज यादव को राष्ट्रीय पुरस्कार

National Award to Suraj Yadav in Rajasthan
राजस्थान में सूरज यादव को राष्ट्रीय पुरस्कार
खामगांव राजस्थान में सूरज यादव को राष्ट्रीय पुरस्कार

डिजिटल  डेस्क, खामगांव | स्थानीय गौ सेवा रक्तसेवा में अग्रसर रहने वाले एकनिष्ठा फाऊंडेशन संस्थापक सूरज यादव को रक्तदान जीवनदान सेवा समिति कोटा व्दारा समाजसेवी स्व.सुनील सुमन की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय रक्तदान सम्मान समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  एकनिष्ठा फाउंडेशन बुलढाणा जिलाध्यक्ष शिवम मानकर की प्रेस विज्ञाप्ति के अनुसार  आयोजन में राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, उतराखंड, उत्तरप्रदेश, हिमाचलप्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ, दिल्ली, उड़ीसा राज्य से आए विविध संस्थाओं के 51 लोगों को आमंत्रित कर उनका सत्कार किया गया। इस राष्ट्रीय समारोह में विदर्भ के खामगांव के सुपुत्र बुलढाणा जिले में रक्तदान एवं गौ सेवा करने वाले एकनिष्ठा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सूरज यादव को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने थैलीसिमिया पीड़ित मरीजों को एवं बीमारी ग्रस्त दिव्यांग मरीजों को समय पर रक्त की सेवा, आर्थिक सेवा औषधोपचार एवं जांच के लिए मदद उपलब्ध कराई है। सूरज यादव को भगवान श्री श्याम बाबा की प्रतिमा एवं सम्मान पत्र २०२३ देकर सम्मानित किया गया। इस समय शासकीय रक्तपेढी शल्यचिकित्सक श्रीराम रक्तपेढी एवं नागरिक उपस्थित रहे।  
 

Created On :   11 Jan 2023 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story