हर घर पर लहराए राष्ट्रीय ध्वज, मनपा आयुक्त ने ली जायजा बैठक

डिजिटल डेस्क, अकोला. महानगरपालिका क्षेत्र में प्रत्येक घर पर राष्ट्रीय ध्वज को लहराया जाए इसलिए नियोजन करे। आरोग्य निरीक्षक व वसूली लिपिकों का सहयोग लेकर नागरिकों में जनजागृति की जाए, ऐसी सूचनाएं मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों को दी। मनपा आयुक्त व प्रशासक कविता द्विवेदी के कक्ष में सभी विभाग प्रमुखों की जायजा बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा उपक्रम को लेकर जानकारी ली गई। साथ ही आवश्यक सूचनाएं दी गई। भारतीय आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो रहे है। इस अवसर पर जनता में स्वतंत्रता संग्राम की यादे ताजा रखने, क्रांतिकारियों व अज्ञात नायकों की जानकारी का स्मरण हो, देशभक्ति की भावना हर दिल में रहे इस उद्देश्य से आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा उपक्रम चलाया जा रहा है। इस उपक्रम की सफलता के लिए मनपा आयुक्त ने नियोजन का जायजा लिया। हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाए इसलिए आरोग्य निरीक्षक तथा कर वसूली लिपिकों की मदद लेने। शहर के होटल, मॉल, सिनेमा हॉल, विद्यालय, महाविद्यालय, निजी अस्पताल, दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकिर उनका उपक्रम में सक्रिय सहभाग दर्ज करवाया जाए। मनपा द्वारा निर्धारित स्थानों पर बिक्री के लिए ध्वज उपलब्ध कराए जाए। व्यापक तौर पर प्रसिध्दि की जाए, ऐसी सूचनाएं भी उन्होंने दी। बैठक में उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले, पूनम कलंबे, अनिल अढागले, जगदीश देशमुख, विजय पारतवार, विठ्ठल देवकते, देवीदास निकालजे, दिलीप जाधव समेत विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
स्वच्छता पर ध्यान दें
बारिश के मौसम में अकोला शहर में बारीकी से स्वच्छता पर ध्यान रखा जाए। कहीं भी कचरे के ढेर न लगने दे। नियमित कचरा संकलन करने के साथ ही साफसफाई पर ध्यान दिया जाए। जलापूर्ति को लेकर भी आयुक्त ने आवश्यक सूचनाएं दी। अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर आयुक्त जायजा लिया।
Created On :   28 July 2022 7:03 PM IST