गहरानाला उफान पर, 10 घंटे से अधिक समय तक बंद रहा नेशनल हाइवे

छिंदवाड़ा- नागपुर का सडक़ संपर्क टूटा गहरानाला उफान पर, 10 घंटे से अधिक समय तक बंद रहा नेशनल हाइवे

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। खासकर संतरांचल के सौंसर क्षेत्र में बादल फटने से चारों ओर जल भराव की स्थिति बनी हैं। भारी बारिश से बुधवार को रामाकोना के पास गहरानाला के उफान पर रहने से सुबह से शाम तक तीन बार दस घंटे से अधिक समय तक नेशनल हाइवे बंद रहा। इस दौरान छिंदवाड़ा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का संपर्क टूट गया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे से 8.30 बजे तक, फिर दोपहर 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं फिर दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.50 तक आवागमन रोककर रखा गया। दोपहर में पहुंचे कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने निरीक्षण किया। बीते पांच साल से बन रहे गहरानाला पुल के काम की धीमी गति को लेकर एनएच के अधिकारी को कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाई। वहीं पुल पर ट्राफिक जाम कर रहे ट्रक पर चलानी कार्रवाई की गई। वहीं बिछुआ और चौरई क्षेत्रों में बाढ़ में पांच पुलों की एप्रोच बहने से आवागमन ठप हो गया।  जिले में बारिश का 50 फीसदी कोटा 518.7 मिमी दर्ज किया जा चुका है।
जाम नदी के उफान में बहा युवक
सौंसर थाना रिधोरा से कोपरावाड़ी से लगी जाम नदी के तेज बहाव में बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे कोपरावाड़ी निवासी 35 वर्षीय लीलाधर पिता रामचंद्र बानाइत नदी का रपटा पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो नदी के किनारे खड़े ग्रामीणों ने युवक को नदी पार करने से रोका था, लेकिन वह नहीं माना और रपटे पर चला गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम नदी किनारे युवक की तलाश कर रही है। देर शाम तक युवक नहीं मिला था।

Created On :   13 July 2022 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story