खेड-भीमाशंकर और खुलताबाद-घृष्णेश्वर-वेरुल राज्य महामार्ग को दिया जाएगा राष्ट्रीय महामार्ग का दर्जा- गडकरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पांच में से दो ज्योतिर्लिंग राष्ट्रीय महामार्ग से जोड़े जायेंगे। इसके साथ ही पुणे के खेड-भीमाशंकर और औरंगाबाद के खुलताबाद-घृष्णेश्वर-वेरुल राज्य महामार्ग को राष्ट्रीय महामार्ग का दर्जा दिया जायेगा। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। राज्य के खेड-भीमाशंकर मार्ग की तरह बनकर फाटा-तलेघर इस सड़क को भी नए राष्ट्रीय महामार्ग का दर्जा देने का निर्णय भी केन्द्र सरकार द्वारा लिया गया। कुल 66 किलोमीटर लंबे इस नए राष्ट्रीय महामार्ग से बनकर फाटा, जुन्नर, घोडेगाव, तलेघर शहर एक-दूसरे से जुड़ जायेंगे। केन्द्रीय मंत्री के मुताबिक इस महामार्ग के कारण खेड, आंबेगांव व जुन्नर इन तीनों तहसली के पर्यटन के विकास में बढोतरी होगी और परिसर में सुचारु यातायात व्यवस्था भी निर्माण हो सकेगी। गडकरी ने कहा कि जल्द ही इन सड़कों के निर्माण के संबंध में रुपरेखा तैयार की जाएगी और नागरिकों की सुविधा के लिए महामार्गों का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। गडकरी ने ट्वीट में कहा है कि राष्ट्रीय महामार्गों को निर्माण से देश के तीर्थक्षेत्र व पर्यटन स्थलों का विकास होने से प्राचीन शंकर का मंदिर व महाराष्ट्र के बारा ज्योतिर्लिंग में से छत्रपति संभाजी नगर जिले के एक प्रसिद्ध घृणेश्वर क्षेत्र और यहां से नजदीक स्थित अजंठा लेणी तक पहुंचने का रास्ता सुलभ कराने की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है। गडकरी ने कहा कि संभाजीनगर (औरंगाबाद) और अजंठा दोनों शहर इन महामार्गों से जोड़े जाने से क्षेत्र के पर्यटन, शिक्षण, विशेष आर्थिक क्षेत्र का विकास होगा और इस ऐतिहासिक विरासत को विश्व पटल पर ले जाने में मदद होगी।
Created On :   18 July 2022 9:12 PM IST