11 फरवरी को खामगांव में राष्ट्रीय लोक अदालत
डिजिटल डेस्क, खामगांव. तहसील विधि सेवा समिति खामगांव एवं वकील संघ खामगांव के संयुक्त तत्वावधान में 11 फरवरी को जिला न्यायालय 1 खामगांव के परिसर में सुबह साढ़े 10 बजे राष्ट्रीय लोकअदालत का आयोजन किया गया है। इस अवसर का लाभ लेकर एक दूसरे के खिलाफ दर्ज एवं दाखलपूर्व मामले आपस में हल करने का पक्षकारों से आव्हान वि.श्रीमती अ.सा.वैरागडे, जिला न्यायाधीश 1, खामगांव ने किया है। लोकअदालत में दुपहिया वाहन कानून के मामले भी निपटारे के लिए बड़े पैमाने पर रखे गए हैं जिसमें शुल्क न्यायालयीन दैंनदिन प्रक्रिया से कम लिए जाएगें।
पक्षकारों से इस मौके का लाभ लेने व महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी की ओर दायर पूर्व बिजली देयक मामले, ग्रा.प.एवं न.प.के पास होने वाले घरपट्टी एवं पानी पट्टी के दाखलपूर्व मामले, बैंक के दाखलपूर्व कर्ज मामले ज्यादा से ज्यादा लोकअदालत में दाखिल कर विवादपूर्व मामले हल करने के लिए संबधित पक्षकारों से जिस न्यायालय में मामले चल रहे हैं, उस न्यायालय से संपर्क करने का आव्हान खामगांव जिला न्यायाधीश 01 तथा अध्यक्ष ता विधी सेवा समिती खामगांव श्रीमती अ सा वैरागडे ने किया है। ऐसी जानकारी एन ऊस वसाडकर वरिष्ठ लिपिक तहसील विधि सेवा समिति खामगांव ने दी है।
Created On :   30 Jan 2023 6:05 PM IST