सिंधुदुर्ग के कणकवली में 19 से एमएसएमई की वृद्धि पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. सूक्ष्मर, लघु एवं मध्य म उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) की ओर से सिंधुदुर्ग जिले के कणकवली में एमएसएमई की वृद्धि और विकास के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी 19 से 21 फरवरी तक चलेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय सूक्ष्मर, लघु एवं मध्यैम उद्यम मंत्री नारायण राणे करेंगे। इस अवसर पर एमएसएमई राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा उपस्थित रहेंगे। संगोष्ठी और प्रदर्शनी के लिए एमएसएमई मंत्रालय द्वारा विभिन्न पहलों की योजना बनाई है, जिसमें उदयम सहायता पोर्टल के अंतर्गत सहायता प्राप्तल अनौपचारिक सूक्ष्म उद्यमों को प्रमाण पत्रों का वितरण, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति हब के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण, नवगठित खादी संस्था, जनसमृद्धि खादी ग्रामोद्योग संस्था, सिंधुदुर्ग को चरखा और करघा वितरण शामिल है। इस आयोजन में 19 से 21 फरवरी तक पीएमईजीपी तथा ग्रामोद्योग लाभार्थियों के लिए तीन दिवसीय प्रदर्शनी, 18 से 20 फरवरी तक कॉयर उत्पादों पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी तथा 19 से 20 फरवरी को प्रदर्शनी सहित दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम भी होगा।
Created On :   14 Feb 2023 8:39 PM IST