पर्यटन शुल्क में 1 नवंबर से होगी वृध्दि

Navegaon-Nagjira - tourism fee will be increased from November 1
पर्यटन शुल्क में 1 नवंबर से होगी वृध्दि
नवेगांव-नागझिरा पर्यटन शुल्क में 1 नवंबर से होगी वृध्दि

डिजिटल डेस्क, भंडारा। जिले के नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प यह 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। वहीं नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र क्षेत्र के लिए पर्यटन शुल्क व कैमेरा शुल्क में वृध्दि करते हुए सुधारित शुल्क 1 नवंबर 2021 से लागू किए जाएंगे। यह जानकारी नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र राखीव क्षेत्र के वनसंरक्षक तथा क्षेत्र संचालक आर.एम. रामानुजम ने दी है। यहां प्रतिदिन जंगल सफारी के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते है। इसके लिए ऑनलाइन व आफलाइन पद्धति से रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। ऐसे में 1 नवंबर 2021 के बाद से पर्यटकों के आरक्षण टिकट पर पुराने शुल्क दर से आरक्षण होने पर उन्हें आनेवाले फरक की राशि यहां पर्यटन के प्रवेश व्दार पर भरनी पड़ेगी। जिससे पर्यटन के लिए आनेवाले पर्यटकों ने इस बात की ओर ध्यान देने का आह्वान नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र राखीव क्षेत्र के वनसंरक्षक तथा क्षेत्रसंचालक ने की है। नागझिरा वन्यजीव अभयारण्य तथा न्यू नागझिरा वन्यजीव अभयारण्य, नवेगांव राष्ट्रीय उघान व नवेगांव वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी के लिए प्रवेश शुल्क इस प्रकार है। भारतीय नागरिकों के लिए शुल्क जिसमें वयस्क व्यक्ति (प्रति व्यक्ति) 125 रुपये प्रति फेरी, विघार्थी (5 वर्ष के अधिक आयु के प्रति विघार्थी) 60 रुपये प्रति फेरी रखे गए है। वहीं विदेशी नागरिकों के लिए वयस्क व्यक्ति (प्रति व्यक्ति) 250 रुपये प्रति फेरी, विघार्थी (5 वर्ष के अधिक आयु के प्रति विघार्थी) 125 रुपये प्रति फेरी, वाहन शुल्क हलके वाहन (प्रति व्यक्ति) 350 रुपये प्रति फेरी, भारी वाहन (प्रति व्यक्ति) 500 रुपये प्रति फेरी, कैमेरा शुल्क भारतीय नागरिकों के लिए प्रति कैमेरा 250 रुपये प्रति फेरी, वीडियो कैमेरा 500 रुपये प्रति फेरी व विदेशी नागरिकों के लिए प्रति कैमेरा 900 रुपये प्रति फेरी व वीडियो कैमेरा 1100 रुपये प्रति फेरी एैसा सुधारित शुल्क निश्चित किया गया है।

 

Created On :   18 Oct 2021 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story