14 दिनों के लिए बढ़ी नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत

Nawab Maliks judicial custody extended for 14 days
14 दिनों के लिए बढ़ी नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत
विशेष अदालत 14 दिनों के लिए बढ़ी नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने मनीलांड्रिग से जुड़े मामले में आरोपी राज्य के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढा दिया है। मलिक का फिलहाल मुंबई के निजी अस्पताल में किडनी से जुडी तकलीफ का इलाज चल रहा है। पिछले साल मुंबई की विशेष अदालत ने मलिक के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था। इसलिए अब मलिक ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया है। मलिक का जमानत आवेदन हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था लेकिन वह सुनवाई के लिए नहीं पहुंच पाया। इसके बाद उनके वकील ने न्यायमूर्ति से आवेदन पर शीघ्रता से सुनवाई का आग्रह किया। लेकिन फिलहाल अभी सुनवाई की तारीख नहीं तय हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल 23 फरवरी को मलिक को गिरफ्तार किया था। 
 

Created On :   6 Jan 2023 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story