- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पूछताछ के दौरान रोते रहे आर्यन खान,...
पूछताछ के दौरान रोते रहे आर्यन खान, गिरफ्तार आरोपियों के लिए मांगी 9 दिन की कस्टडी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ड्रग्स केस में एनसीबी पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। सोमवार को 8 और लोगों को हिरासत में लिया गया है। शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान सहित सभी आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई। एनसीबी की तरफ से कहा गया कि आर्यन के फोन में चौंका देने वाली आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। खबर है कि पूछताछ के दौरान आर्यन लगातार रो रहे थे। बताया जा रहा है कि वो करीब 4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे थे। इस मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। वहीं जांच एजेंसी ने शिप में फिर से तलाशी अभियान चलाया। टीम ने उन स्थानों पर तलाशी ली, जहां ड्रग्स जब्त किए जा चुके थे। आर्यन खान की ओर से पैरवी कर रहे वकील सतीश मानेशिंदे के मुताबिक उनके मुवक्किल से कोई भी नशीले पदार्थ जब्त नहीं किया गया, जो एनडीपीएस अधिनियम का उल्लंघन है। यदि किसी अन्य शख्स से कोई पदार्थ जब्त किया जाता है, तो मेरे मुवक्किल को हिरासत में लेने का कोई आधार नहीं बनाता है। इससे पहले आर्यन समेत तीनों आरोपियों को बीती रात एनसीबी की रिमांड में गुजारना पड़ा था। आरोपियों को रविवार को ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर दिया गया था, किला कोर्ट में तीनों आरोपियों को सोमवार तक एनसीबी की कस्टडी में सौंपा था।
9 दिन की हिरासत की मांग की
एनसीबी ने आरोपियों की 9 दिन की हिरासत मांगी है। इस मामले में एक अदालत में एनसीबी की ओर से पैरवी एएसजी अनिल सिंह कर रहे हैं, उनका कहना है कि आरोपी आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा पर 8 सी, 20, 27 और 35 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। जिसकी जांच के तहत 5 और की गिरफ्तारी हुई है, उन्हें भी कोर्ट के सामने पेश किया गया है।
Created On :   4 Oct 2021 5:07 PM IST