आयकर विभाग ने दस हजार कमानेवाले से एक करोड़ रुपए का मांगा हिसाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले के कल्याण इलाके में रहने वाले 56 वर्षीय चंद्रकांत वरक उस वक्त हैरान रह गए जब आयकर विभाग ने उन्हें नोटिस भेजकर 1 करोड़ 14 लाख रुपए का हिसाब मांगा है। चंद्रकांत इसलिए परेशान हैं क्योंकि वे हाउस कीपिंग का काम करते हैं और महीने में सिर्फ 10 हजार रुपए वेतन पाते हैं। उनके पूरे साल की कमाई 1 लाख 20 हजार रुपए है जबकि नोटिस में दावा किया गया है कि उन्होंने चीन में एक करोड़ से ज्यादा की खरीदारी की है। चंद्रकांत कल्याण के ठाणकरपाडा में अपनी बहन के साथ रहते हैं और ठाणे में नौकरी करते हैं। बुधवार को उन्हें आयकर विभाग का नोटिस मिला जिसमें कहा गया है कि उनके पैनकार्ड का इस्तेमाल कर चीन में 1 करोड़ 14 लाख रुपए की खरीदारी की गई है। ऐसा लग रहा है कि चंद्रकांत के पैनकार्ड और दूसरे कागजात के किसी ने गलत इस्तेमाल किया है लेकिन फिलहाल वे परेशान हैं। चंद्रकांत ने मामले की जानकारी आयकर अधिकारियों को दी जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों ने उन्हें सलाह दी है कि अपने कागजात का दुरुपयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ वे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराए। फिलहाल बेहद सामान्य जिंदगी जी रहे चंद्रकांत पुलिस के चक्कर में फंसना नहीं चाहते इसलिए वे शिकायत से पहले अपने करीबियों से सलाह मशविरा कर रहे हैं। फिलहाल वे चाहते हैं कि आयकर विभाग ही नोटिस वापस लेकर उन्हें इस परेशानी से मुक्ति दिला दे।
Created On :   3 Feb 2023 10:31 PM IST