NCP का आरोप- लातूर कोचिंग हत्या मामले में मंत्री का बॉडीगार्ड शामिल 

NCP allegation - Ministers Bodyguard was involved in Latur coaching case
NCP का आरोप- लातूर कोचिंग हत्या मामले में मंत्री का बॉडीगार्ड शामिल 
NCP का आरोप- लातूर कोचिंग हत्या मामले में मंत्री का बॉडीगार्ड शामिल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लातूर में कोचिंग क्लास चलाने को लेकर हुई हत्या मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने राज्य के श्रम मंत्री संभाजी पाटील निलंगेकर को मंत्री पद से हटाने की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि निलंगेकर को पद से हटा कर इस मामले की उच्चस्तरिय जांच होनी चाहिए। 

गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मलिक ने कहा कि लातूर में  कोचिंग क्लास चलाने को लेकर अनिवाश चव्हाण की बीते रविवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई। मलिक ने आरोप लगाया कि राज्य में मंत्रियों के संरक्षण में गुंडों की टोली काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य में जंगलराज कायम कर दिया है।

श्रम मंत्री निलंगेकर के निजी सुरक्षा रक्षक करण सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब मंत्री महोदय कह रहे हैं कि मैं उसे नहीं पहचानता। लेकिन उसके साथ निलंगेकर की तस्वीरे सोशल मीडिया पर घुम रही है। मलिक ने निलंगेकर के साथ करण सिंह की फोटो भी पत्रकारों को दिखाई। राकांपा प्रवक्ता ने कहा कि करण सिंह के पास कार्बन कहां से आई। उसने मंत्री के बंगले के बाहर कार्बाइन हाथ में लेकर तस्वीरे निकलवाई है।  

Created On :   28 Jun 2018 3:05 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story