NCP ने विपक्ष से पूछा- मोदी ने किससे पूछकर लगाया था लॉकडाउन, कितनों के अकाउंट में डाले थे पैसे

NCP asks Opposition- How many got money in the account after decision of lock down by Modi
NCP ने विपक्ष से पूछा- मोदी ने किससे पूछकर लगाया था लॉकडाउन, कितनों के अकाउंट में डाले थे पैसे
NCP ने विपक्ष से पूछा- मोदी ने किससे पूछकर लगाया था लॉकडाउन, कितनों के अकाउंट में डाले थे पैसे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में लॉकडाउन लगाने को लेकर शुरू राजनीतिक बयानबाजी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। राकांपा प्रवक्ता और राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि देश मे लॉकडाउन लगाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किससे पूछा था। भाजपा नेताओं की मांग पर मलिक ने कहा कि तब किसके खाते में पैसे जमा किए गए थे। उन्होंने कहा कि केवल राजनीति के लिए इस तरह की बयानबाजी ठीक नहीं। गौरतलब है कि भाजपा ने मांग की है कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने से पहले श्रमिक वर्ग के बैंक खातों में आर्थिक मदद के तौर पर पैसे जमा किए जाएं। मलिक ने कहा की महाराष्ट्र की अर्थ व्यवस्था पूरी तरह ठप न हो इसके लिए विचार किया जा रहा है। किस किस को क्या मदद दी जा सकती है, इस बाबत चर्चा शुरू है, लेकिन जिस तरह भाजपा के नेता कह रहे हैं कि सबको पैसे दो, बैंक में जमा करो, यह सही नहीं है। मंत्री ने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए जो भी जरूरी होगा सरकार करेगी।

Created On :   12 April 2021 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story