पीएमसी मसला : एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने की राज्यमंत्री अनुराग से मुलाकात

NCP chief Sharad Pawar met Minister of State Anurag for PMC bank
पीएमसी मसला : एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने की राज्यमंत्री अनुराग से मुलाकात
पीएमसी मसला : एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने की राज्यमंत्री अनुराग से मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस सुप्रीमो शरद पवार ने सोमवार को केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक (पीएमसी) के पुनरुद्धार की संभावना पर चर्चा की। राकांपा प्रमुख ने केन्द्रीय राज्यमंत्री से मुलाकात के बाद बैठक को रचानात्मक बताया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पीएमसी बैंक में करोडों रुपये का घोटाला सामने आने के बाद बैंक से निकासी पर पाबंदियां लगाई थी। जिसके बाद जमाकर्ताओं में घबराहट और संकट पैदा हो गया था। रिज र्व बैंक ने घोटाला सामने आने के बाद जमाकर्ताओं पर 1000 रुपये निकासी की पाबंदी लगाई थी जिसके बाद इसे धिरे-धिरे बढाते हुए निकासी की सीमा 50 हजार कर दी है।

रिजर्व बैंक को पिछले साल सितंबर में पीएमसी बैंक में धोखाधड़ी का पता चला था। बैंक ने कथित रुप से दिवालिया हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को दिए गए ऋण में लगभग 6700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि छिपाने के लिए काल्पनिक खाते बनाए थे। राज्यसभा सदस्य पवार ने बैठक के बाद एक ट्विट कर कहा कि दोनों के बीच बैंक के पुनरुद्धार के मसले पर चर्चा हुई है और बैठक काफी सकारात्मक रहीं।   

 

Created On :   13 Jan 2020 3:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story