- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अब ईडी की रडार पर राकांपा विधायक...
अब ईडी की रडार पर राकांपा विधायक रोहित पवार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के पोते और राकांपा विधायक रोहित पवार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में आ गए हैं।जानकारी सामने आई है कि ईडी ने ग्रीन एकर कंपनी की प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें रोहित पवार निदेशक बने हुए हैं। इसको लेकर शनिवार को रोहित पवार ने जवाब दिया कि उन्हें मीडिया के जरिए ईडी की जांच की जानकारी मिली है। रोहित पवार ने कहा, "मैं पूरे दिन सृजन भजन प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था। मुझे मीडिया के माध्यम से पूछताछ के बारे में पता चला। मुझे इस मामले को समझना होगा। मुझ से कुछ पूछा गया तो मैं सहयोग करूंगा। रोहित पवार ने सवाल किया की किसने बताया कि मैं उस कंपनी में निदेशक था? अगर कोई दस्तावेज हैं, तो हमें उनकी जांच करनी होगी। उसके बाद मैं बोलूंगा। मैंने पहले भी सिस्टम को सहयोग किया है। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने मुझे पहले भी बुलाया है।" इसके पहले भाजपा नेता मोहित कंबोज ने ट्वीट कर एक और रांकापा नेता के जेल जाने की भविष्यवाणी की थी। समझा जा रहा है की मोहित का इशारा रोहित की तरफ था।
Created On :   28 Aug 2022 2:15 PM IST