एनसीपी विधायक ने कहा- जनता चाहेगी को हाथ में थाम लूंगा कमल

डिजिटल डेस्क, बीड। माजलगांव में राकापा विधायक प्रकाश सोंलके ने कहा की यदी मतदाताओं की इच्छा होंगी, तो मैं भाजपा में शामिल हो जाऊंगा।जिसके बाद उनके इस बयान के मायने निकाले जा रहे हैं. कयास लग रहे हैं कि वे जल्द ही एनसीपी को अलविदा कह सकते हैं। जानकारी के अनुसार सुंदरराव सोलंके महाविद्यालय परिसर में किसानों के हित के लिए 17 फरवरी को चक्का जाम आंदोलन किया जाना है। जिसके तहत आयोजित पत्रकार परिषद में राकांपा विधायक प्रकाश सोंलके ने कहा कि मुझे मालूम नहीं था कि चर्चा है मैं भाजपा में शामिल होने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काम करने तरीका काफी अच्छा है।
दो बार भाजपा और दो बार राकांपा के विधायक रहे है सोंलके
विधायक प्रकाश सोंलके दो बार भाजपा और दो बार राकांपा के विधायक रहे है। इन दलों से उन्होंने जीत हासिल की, लेकिन तीन साल पहले महाविकास आघाडी की सत्ता थी। उस उक्त विधायक सोंलके ने मंत्रीपद की मांग की थी, मंत्री पद नहीं मिलने पर इस्तीफा देने की धमकी भी दी थी।
Created On :   13 Feb 2023 8:22 PM IST