राकांपा अध्यक्ष शरद पवार दो दिन के नागपुर दौरे पर

By - Bhaskar Hindi |10 July 2022 12:29 PM IST
कार्यक्रम राकांपा अध्यक्ष शरद पवार दो दिन के नागपुर दौरे पर
डिजिटल डेस्क, नागपुर. राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार 15 व 16 जुलाई को नागपुर के दौरे पर रहेंगे। 15 जुलाई को देशपांडे सभागृह में डॉ.सीडी मायी कृषि तज्ञ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में रहेंगे। कृषि विज्ञान प्रतिष्ठान की ओर से यह पुरस्कार डॉ.सुधीर भांेगले का दिया जाएगा। 16 जुलाई को सुबह 10 बजे सुरेश भट सभागृह में राकांपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील, राज्यसभा सदस्य प्रफुल पटेल सहित अन्य पदाधिकारी रहेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन के नियोजन के संबंध में राकांपा के शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे व उनके सहयोगियों ने शनिवार को विशेष बैठक में चर्चा की।
Created On :   10 July 2022 5:56 PM IST
Next Story