बिलकिस बानो मामले को लेकर राकांपा ने किया प्रदर्शन, भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी 

NCP protested against the Bilkis Bano case, shouted slogans against the BJP government
बिलकिस बानो मामले को लेकर राकांपा ने किया प्रदर्शन, भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी 
जोरदार आंदोलन बिलकिस बानो मामले को लेकर राकांपा ने किया प्रदर्शन, भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महिला कार्यकर्ताओं ने बिलकिस बानो मामले में गुजरात सरकार द्वारा 11 दोषियों को रिहा किए जाने के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया। मुंबई के समीप ठाणे में शिवाजी स्क्वायर पर विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और गुजरात की भाजपा सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की। राकांपा की ठाणे-पालघर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रुता अव्हाड ने कहा कि बिलकिस बानो मामले में दोषियों की रिहाई ऐसे समय में हुई है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में महिलाओं को सशक्त बनाने और उनका सम्मान करने की बात कही थी। गुजरात में गोधरा उपजेल से 15 अगस्त को 11 दोषियों की रिहाई के बाद जघन्य मामलों में इस तरह की राहत के मुद्दे पर देशभर में बहस छिड़ गई है। मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 21 जनवरी, 2008 को बिलकिस बानो से सामूहिक बलात्कार और बिल्कीस बानो के परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में 11 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। बाद में बांबे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा बरकरार रखी थी। वर्ष 2002 में गोधरा में एक ट्रेन में आगजनी की घटना के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान बिल्कीन बानो के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था, घटना के समय वह पांच महीने की गर्भवती थीं। मारे गए लोगों में उनकी तीन साल की बेटी भी शामिल थी।  

Created On :   28 Aug 2022 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story