स्थानीय निकाय चुनाव में 27 फीसदी ओबीसी समाज के लोगों का टिकट देगी राकांपा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्थानीय निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज के आरक्षण पर रोक लगाने के चलते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने आगामी स्थानिय निकाय चुनावों में ओबीसी समाज के 27 फीसदी उम्मीदवारों को टिकट देने का फैसला किया है। इसके पहले भाजपा ने भी इसी तरह का एलान किया था। प्रदेश राकांपा के अध्यक्ष जयंत पाटील ने सोमवार को कहा कि ओबीसी आरक्षण का मसला अभी तक हल नहीं हो सका है। इस बीच राज्य की 92 नगरपालिका और 4 नगर पंचायतों के चुनाव घोषित कर दिए गए हैं। इस लिए राकांपा ने तय किया है कि इन चुनावों में 27 प्रतिशत ओबीसी समाज के उम्मीदवारों को उम्मीदवारी दी जाएगी। पाटील ने कहा की बगैर ओबीसी आरक्षण के चुनाव कराने का अर्थ है ओबीसी समाज पर अन्याय। इस लिए राकांपा की भूमिका है कि बगैर आरक्षण के चुनाव नहीं होने चाहिए।
राकांपा की बैठक
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में मंगलवार को राकांपा नेताओं की बैठक बुलाई गई है। बैठक में विधान सभा में विपक्ष के नेता अजित पवार, प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील, पूर्व मंत्री छगन भुजबल सहित पार्टी के अन्य नेता व पार्टी के जिलाध्यक्ष मौजूद
Created On :   11 July 2022 9:03 PM IST