- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शीतसत्र के पहले दिन NCP निकालेगी...
शीतसत्र के पहले दिन NCP निकालेगी हल्ला बोल यात्रा,शरद पवार होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार की कार्यप्रणाली और नीति के विरोध में NCP विधानमंडल शीतसत्र के पहले दिन हल्ला बोल यात्रा निकालेगी।11 दिसंबर को विधानमंडल शीतसत्र के पहले दिन यह यात्रा विधानभवन पहुंचेगी। पार्टी अध्यक्ष शरद पवार यात्रा में शामिल होंगे। NCP नेता अनिल देशमुख ने यह जानकारी दी। शहर राकांपा अध्यक्ष का पद अनिल अहिरकर को सौंपने के बाद देशमुख ने कहा कि यात्रा को सफल बनाने के लिए नागपुर जिले के NCP कार्यकर्ता भी योगदान देंगे। हल्लाबोल यात्रा की शुरुआत 11 दिसंबर को यवतमाल से होगी। यात्रा के आयोजन को लेकर 24 नवंबर को नागपुर में विभागीय पदाधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे व पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़ें- शीतसत्र में किसान व कर्जमाफी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी
अहिरकर ने संभाला पदभार
गणेशपेठ स्थित पार्टी कार्यालय में अनिल अहिरकर ने राकांपा शहर अध्यक्ष का पद अनिल देशमुख ने ग्रहण किया। इस दौरान विधायक प्रकाश गजभिये, कार्याध्यक्ष प्रवीण कुंटे, नगरसेवक दुनेश्वर पेठे, पूर्व नगरसेवक राजू नागुलवार, शब्बीर विद्रोही, शैलेंद्र तिवारी, नूतन रेवतकर समेत विविध फ्रंटल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- शीतसत्र की तैयारी, आवासों की मरम्मत पर डेढ़ करोड़ खर्च
ऑटो चालकों की राज्यव्यापी हड़ताल 14 दिसंबर को
अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए शीतसत्र के दौरान 14 दिसंबर को ऑटो रिक्शा चालकों की राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। एक दिवसीय हड़ताल में राज्य के 36 जिलों से ऑटो चालकों के पहुंचने की जानकारी अमृत भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दी गई। आंदोलन का नेतृत्व महाराष्ट्र राज्य कृति समिति के अध्यक्ष मुंबई से शशांक राव, नागपुर के कार्याध्यक्ष विलास भालेकर व पुणे से मुख्य सचिव बाबा कांबले करेंगे।
सम्मेलन में ऑटो चालकों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की गई है। टाइगर ऑटो रिक्शा संगठन द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में ऑटो चालकों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता टायगर ऑटो रिक्शा संगठन के अध्यक्ष जावेद ने की। उद्घाटन विदर्भ ऑटो रिक्शा चालक फेडरेशन के अध्यक्ष विलास भालेकर के हाथों हुआ। सम्मेलन में भाग लेने आए ऑटोचालकों का संबोधन फेडरेशन के महासचिव आनंद चौरे, संगठक रवि तेलरांधे, स्कूल ऑटो मंच के अध्यक्ष रामराव वाकडे, राष्ट्रवादी ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष अल्ताफ अंसारी ने भाषण दिया। कार्यक्रम का सूत्र संचालन प्रकाश साखरे ने किया व आभार रवि सुखदेवे व आनंद चौरे ने किया।
Created On :   21 Nov 2017 12:40 PM IST