- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एनडीसीसी बैंक कर्मियों ने प्रशासनिक...
एनडीसीसी बैंक कर्मियों ने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपी तिजोरी की चाबियां
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सालाना वेतन वृध्दि व महंगाई भत्ते का लाभ देने की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी देनेवाले नागपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी (एनडीसीसी) बैंक के कर्मचारियों ने शनिवार को बैंक के तिजोरी की चाबियां प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र वानखेडे को सौंप दी। बैंक कर्मचारियों ने 5 मार्च से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की चेतावनी दी है। एनडीसीसी बैंक के कर्मचारी सालाना वेतन वृध्दि व अन्य भत्तों का लाभ देने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं। फिलहाल कर्मचारी काले फीते लगाकर काम कर रहे हैं। बैंक प्रशासन ने उचित प्रतिसाद नहीं देने से नाराज कर्मचारियों ने 5 मार्च से बेमियादी काम बंद आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संगठन के महासचिव चंद्रकांत रोठे के नेतृत्व में कर्मचारी आज बैंक की मुख्य शाखा में इकट्ठा हुए और प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र वानखेडे़ को तिजोरी की चाबियां देने लगे। श्री वानखेडे ने चाबियां लेने से मना करने पर कर्मचारी बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सीईओ डा. तेजल काेरडे से मिले और आंदोलन की रणनीति को देखते हुए चाबियां लेने की गुजारिश की। सीईओ की सूचना पर कर्मचारी तिजोरी की चाबियां लेकर पुन: प्रशासनिक अधिकारी श्री वानखेडे़ के पास पहुंचे और उन्हें चाबियां सौंपी।
कर्मचारियों के नेता श्री रोठे ने बताया कि जिले में बैंक की 72 शाखाएं हैं और सभी कर्मचारी 5 मार्च से काम बंद आंदोलन करेंगे। यह बेमियादी आंदोलन रहेगा। इस अवसर पर विजू शहाणे, अनूपकुमार पाटील, रमेश इंगले, विनोद भोयर, श्री आसटकर आदि उपस्थित थे।
प्रशासक बदला और नीति में परिवर्तन
एनडीसीसी बैंक पर सरकार ने प्रशासक नियुक्त किया है। प्रशासक के रूप में जिलाधीश अश्विन मुदगल काम देख रहे थे। उन्होंने कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक जवाब देते हुए शीघ्र ही इसे अमल में लाने का भरोसा दिया था। एक महीने पूर्व विभागीय सह निबंधक श्री वानखेडे़ की नियुक्ति बैंक के प्राधिकृत मंडल के अध्यक्ष के रूप में हुई और यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। बैंक की नीति में परिवर्तन आने से कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं।
Created On :   2 March 2019 6:46 PM IST