एनडीआरएफ टीम ने तालाब से निकाला कामगार का शव

डिजिटल डेस्क, साखरखेर्डा | स्थानीय होटल का कामगार गणेश बाबुराव दानवे (४२) स्थानीय रोकडोबा मंदिर नजदीक स्थित रतन तालाब में तैरते समय तालाब के पानी भी डूबा था। दरमियान बारिश के कारण बचाव कार्य में रूकावटे आ रही थी। इसी के चलते तहसीलदार सुनील सावंत ने जिलाधिकारी एस. रामामूर्ति को घटना की जानकारी देकर बचाव दस्ते को भेजने का अनुरोध किया। दरमियान १४ जुलाई की दोपहर जिला आपदा व्यवस्थापन विभाग व्दारा एनडीआरएफ के जवान घटना स्थल पर पहुंचे। इस टीम ने दो घंटो तक तालाब में रबर बोर्ड, ओबीएम मशीनव्दारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कुछ घंटे पश्चात मृतक का शव जवानों ने तालाब से बाहर निकाला। इस दस्ते में जिला आपदा व्यवस्थापन अधिकारी संभाजी पवार, पुकॉ. कृष्णा जाधव, नायक पुलिस गणेश आघाव, संतोष काकड, पुकां रवींद्र गीते, गुलाबसिंह राजपूत, सतीश सरकटे, अमोल वाणी, मुदतसिर शेख, प्रदीप सोनुने, चालक कैलास पंडित का समावेश था।
Created On :   15 July 2022 5:32 PM IST