मारूति नगर में रेलवे क्रासिंग के पास तीन लोगों ने रास्ता रोककर युवक की पिटाई कर दी

Near the railway crossing, three people stopped the way and beat up the young man.
मारूति नगर में रेलवे क्रासिंग के पास तीन लोगों ने रास्ता रोककर युवक की पिटाई कर दी
सतना मारूति नगर में रेलवे क्रासिंग के पास तीन लोगों ने रास्ता रोककर युवक की पिटाई कर दी

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत मारूति नगर में रेलवे क्रासिंग के पास तीन लोगों ने रास्ता रोककर युवक की पिटाई कर दी, इस दौरान उसका मोबाइल और पर्स भी कहीं खो गया। पुलिस ने बताया कि उत्कर्ष तिवारी पुत्र बृजकिशोर तिवारी 18 वर्ष, मंगलवार शाम को तकरीबन 7 बजे बाजार जा रहा था, इस दौरान जैसे ही रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा तभी स्कूटी से आए आरोपी साहिल सिंह परिहार निवासी पतेरी, आदर्श सिंह परिहार और मृगेन्द्र सिंह बघेल ने रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट कर दी। हल्ला-गोहार सुनकर पीडि़त की मां व परिजन बीच-बचाव के लिए दौड़े तो आरोपी भाग गए। घटना के दौरान उत्कर्ष का मोबाइल और पर्स में रखे रुपए भी खो गए। पीडि़त की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 294, 323, 506 और 34 के तहत कायमी कर जांच शुरू की गई है।
 

Created On :   17 Aug 2022 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story