- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ठेले-टपरी वालों को व्यवसाय शुरु...
ठेले-टपरी वालों को व्यवसाय शुरु करने की दो अनुमति, प्रदेश कांग्रेस महासचिव ओझा की सरकार से मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस ने अनलॉक-1 के तहत छोटी दुकानों, ठेले व चाय की टपरी खोले जाने की अनुमति देने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रामकिशन ओझा ने राज्य सरकार से यह मांग की है। इस संबंध में ओझा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य के राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात को पत्र लिखा है।
ओझा ने कहा कि लाखों लोग चाय की टपरी,ठेले पर मिलने वाले खाद्य पदार्थ व से अपना पेट भरते हैं। लॉकडाउन के कारण इन पाबंदी लगाई लगाई गई थी। जिससे इनके दुकानदारों का बुरा हाल है। कांग्रेस नेता ने कहा कि ये दुकानदार भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगा कर व्यवसाय शुरु करना चाहते हैं। इसलिए शर्तों के साथ इन्हें भी व्यवसाय शुरु करने की अनुमति दी जाए। जिससे इनके रोजी-रोटी के साथ गरीबों को अपना पेट भरने के लिए साधन मिल सके।
Created On :   23 Jun 2020 6:39 PM IST