दलहनों का उत्पादन बढ़ाने जनजागृति करें - नीमा अरोरा

Neema Arora - Create public awareness to increase the production of pulses
दलहनों का उत्पादन बढ़ाने जनजागृति करें - नीमा अरोरा
अकोला दलहनों का उत्पादन बढ़ाने जनजागृति करें - नीमा अरोरा

डिजिटल डेस्क, अकोला. संयुक्त राष्ट्रसंघ ने वर्ष 2023 में ‘अंतरराष्ट्रीय पोषक दलहन अनाज वर्ष 2023’ घोषित किया है। उसी तर्ज पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी समिति की स्थापना की गई है।  दलहन अनाज का उत्पादन बढ़ाने के लिए तथा उसका आहार में इस्तेमाल बढ़ाने के लिए किसान व नागरिकों में जनजागृति करने के आदेश जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने दिए है। जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन सभागृह में ‘अंतरराष्ट्रीय पोषक दलहन अनाज वर्ष 2023’ मनाने संदर्भ मंक जायजा बैठक संपन्न हुई। इस अवसर उपविभागीय कृषि अधिकारी डॉ. कांतप्पा खोत, प्र. जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी डॉ. मुरली इंगले, महिला आर्थिक विकास महामंडल के जिला समन्वयक वर्षा खोब्रागडे, सभी तहसील कृषि अधिकारी उपस्थित थे। 

पोषक दलहन फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए तथा दलहन अनाज का आहार में इस्तेमाल बढ़ाने के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय पोषक दलहन अनाज वर्ष 2023’ मनाया जाएगा। जिसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारिणी में सदस्य सचिव के रूप में जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी समेत 24 विभागों के सदस्यों की समिति तैयार की गई है। इस समिति के माध्यम से महीना निहाय वर्ष भर कार्यक्रमों का नियोजन किया गया है। उसमें वैज्ञानिकों द्वारा व्याख्यान, रैली, महिला बचत गुटों का शिविर, मार्गदर्शन कार्यशाला, वकृत्व स्पर्धा, चित्रकला, भाषण आदि स्पर्धा व जनजागृति पर कार्यक्रम चलाए जाएंगे, ऐसी जानकारी प्र. जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी डॉ. मुरली इंगले ने दी है।

 

Created On :   5 Jan 2023 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story