- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना से मरे लोगों की भी बगैर जांच...
कोरोना से मरे लोगों की भी बगैर जांच के बना दी निगेटिव रिपोर्ट, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिना किसी जांच के 1250 रुपए लेकर लोगों को महानगर पालिका के वाडिया अस्पताल से फर्जी आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट देने वाले दो आरोपियों को ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ठाणे मनपा के कोविड अस्पताल में वार्ड ब्वाय के तौर पर ठेके पर नियुक्त किए गए थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को फर्जी ग्राहक भेजकर जाल बिछाकर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अफसर तेजपाल मंगवाना और संकपाल धवने है।
आरोपियों ने सिर्फ आधार कार्ड लेकर कोरोना से मरे लोगों की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट बना दी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी जांच के नाम पर आधार कार्ड के साथ जो स्टिक भेजते थे उसमें किसी तरह के स्वैब का सैंपल नहीं लिया जाता था। स्वैब का नमूना न होने के चलते जांच में रिपोर्ट निगेटिव आती थी। यह निगेटिव रिपोर्ट लोगों को देकर आरोपी उनसे एक से डेढ़ हजार रुपए तक वसूलते थे। आरोपियों के खिलाफ ठाणे के नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 और 34 के तहत ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपियों ने अब तक कितने लोगों को निगेटिव रिपोर्ट दे दी है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
Created On :   19 May 2021 9:14 PM IST