- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Negligence of administration, green gym of millions is rusting
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रशासन की लापरवाही से बिगड़ रहे उद्यानों के चेहरे, लाखों की ग्रीन जिम जंग खा रही

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रशासन की लापरवाही से शहर के गार्डन के चेहरे बदल गये हैं। प्रशासन की लापरवाही और मेंटनंस के अभाव में महंगे यंत्र जंग खा रहे हैं। कई जगह मनपा और नागपुर सुधार प्रन्यास के गार्डन को लेकर लापरवाही सामने आ रही है। दोनों के अधिकारक्षेत्र में 160 से अधिक गार्डन हैं, इनमें से 30 फीसदी से अधिक रखरखाव के अभाव में खराब हो चुके हैं। ऐसे ही दो गार्डन प्रशासन की लापरवाही का शिकार हाेने से नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बने हैं।
सिरसपेठ के उद्यान का बिगड़ रहा चेहरा
अशाेक चौक से रेशमबाग की ओर जाते समय सिरसपेठ माता मंदिर के पास नासुप्र का गार्डन है। रखरखाव के अभाव में यह उद्यान जंगल बनता जा रहा है। यहां लगे बच्चों के खिलौने पेड़-पौधों के बीच दब चुके हैं। इसी तरह यहां के ग्रीन जिम की सामग्री के आसपास खड़े रहने की भी जगह नहीं है। उद्यान का वॉकिंग ट्रैक चलने लायक नहीं है। अनेक स्थानों पर गड्ढे होने से वहां पानी जमा हो जाता है। उद्यान में दिनभर जानवर घूमते रहते हैं। भीतर ही कुछ लोग अपने वाहन पार्क करते हैं। इनमें दो पहिया से लेकर चार पहिया और मालवाहक वाहनों का समावेश होता है। नागरिकों के अनुसार यह उद्यान असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। किसी को कुछ कहने पर विवाद होता है। इसलिए आसपास के लोग किसी से कुछ नहीं कहते। यहां तक कि लोगों ने उद्यान में जाना ही कम कर दिया है। उद्यान का प्रवेशद्वार हमेशा खुला रहने से यहां आसानी से कोई भी आवाजाही करता है। नागरिकों ने संबंधित पार्षद को सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए कहा है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जाता। डेढ़ साल पहले ही यहां ग्रीन जिम की सामग्री लगायी गई है, लेकिन अब उनके चारों ओर कीचड़ जमा होने से खड़े रहने को भी पर्याप्त जगह नहीं है। इस तरह प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते शहर के गार्डन का चेहरे बिगड़ने लगे हैं।
नई शुक्रवारी रोड के उद्यान में पानी
प्रभाग क्रमांक 18 के नई शुक्रवारी रोड पर काशीबाई भोसले राजघाट के सामने स्थित हनुमान मंदिर के सामने मनपा द्वारा बनाया गया छोटा सा गार्डन बदहाल हो चुका है। हनुमान मंदिर के पास इसी साल खुली जगह पर मनपा ने गार्डन बनाया है। यहां बच्चों के लिए खेल सामग्री आदि लगायी गई है लेकिन यह उद्यान पहली बरसात भी सह नहीं पाया है। बरसात के दौरान गार्डन में पानी जमा हो गया है। मिट्टी बहकर सड़क पर आने लगी है। नागरिकों के अनुसार जिस समय उद्यान बनाया गया, उसी समय लापरवाही बरती गई। परिसर में पानी निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम सही तरीके से नहीं किया गया। इस कारण इस पाइप लाइन से पानी निकासी नहीं हो पायी। बरसात शुरू होते ही उद्यान में पानी जमा होने लगा। इसी तरह हनुमान मंदिर के सामने भी पानी जमा होने से लोगों का गार्डन तक पहुंच पाना मुश्किल हो गया है। इसी महीने नागरिकों ने गांधीबाग जोन के संबंधित अधिकारी को लिखित शिकायत दी थी। उस समय लीपापोती कर दी गई थी लेकिन इसका स्थायी हल नहीं निकाला गया। स्थिति अब भी जस की तस बनी है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस ने जारी की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पहली सूची, 51 उम्मीदवारों का ऐलान
दैनिक भास्कर हिंदी: MP-UP, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में भारी बारिश, 93 की मौत, हाई अलर्ट जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: पूर्व केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीर के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, दो की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: RBI का पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध, सिर्फ 1000 रुपए निकाल सकेंगे खाताधारक