- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- लापरवाही का आलम : पोलियो ड्राप की...
लापरवाही का आलम : पोलियो ड्राप की जगह पिला दिया सैनेटाइजर, इलाज के बाद अब खतरे से बाहर हैं मासूम
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। महाराष्ट्र के यवतमाल में लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां 5 साल से कम उम्र के 12 बच्चों को पोलियो ड्राप की जगह सैनेटाइजर पिला दिया। हैरान कर देने वाला मामला रविवार को घांटजी तहसील से सामने आया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो ड्राप के स्थान पर सैनेटाइजर पिलाने 4 बच्चों की हालत बिगड़ गई। देर रात जिला अस्पताल के एनआईसीयू में बच्चों को दाखिल किया गया। कलेक्टर एम.देवेंदर सिंह को जैसे ही जानकारी मिली, उन्होंने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.हरी पवार की जिम्मेदारी तय की गई है कि वे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करें। इस बारे में जिला परिषद सीईओ डॉ.श्रीकृष पांचाल ने दिशा निर्देश दिए हैं।
हर माह में होनेवाला टिकाकरण अस्थायी नर्स या आशा वर्कर्स के भरोसे होता है। नियम के अनुसार इस मौके पर चिकित्सक का उपस्थित रहना अनिवार्य होता है। बताया जा रहा है कि कई बार नियमों की अनदेखी भी की जाती है।
फिलहाल सभी बच्चे ठीक हैं। हेल्थ वर्कर, डॉक्टर और आशा वर्कर पर कार्रवाई की गई है। मामले की जांच जारी है।
दवा पीने के बाद बच्चों को उल्टी-दस्त और घबराहट की शिकायत हुई। परिजन उन्हें ग्रामीण अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ले गए। इलाज के बाद बच्चे खतरे से बाहर बताए गए हैं। दरअसल लापरवाही के चलते पोलियो के स्थान पर सैनेटाइजर की बूंदे पिला दी गई, पीड़ितों में नवजात बच्चे भी शामिल हैं।
कांग्रेस किसान इकाई के विदर्भ अध्यक्ष देवानंद पवार ने जिला अस्पताल जा बच्चों की तबियत का जायजा लिया।
Created On :   1 Feb 2021 8:37 PM IST