न लोन खत्म किया, न क्लेम का पैसा दिया- बीमाधारक ने आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल जनरल इंश्योरेंस से ली थी पॉलिसी

Neither finished the loan, nor paid the claim money
न लोन खत्म किया, न क्लेम का पैसा दिया- बीमाधारक ने आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल जनरल इंश्योरेंस से ली थी पॉलिसी
नागपुर न लोन खत्म किया, न क्लेम का पैसा दिया- बीमाधारक ने आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल जनरल इंश्योरेंस से ली थी पॉलिसी

डिजिटल डेस्क, नागपुर.  बीमा कंपनियां पॉलिसी देते समय बीमाधारकों को झांसे में ले लेती हैं। पहले बीमाधारकों के लिए कंपनी के सभी नॉर्म्स लागू होते हैं, लेकिन जब क्लेम देने की बारी आती है, तो बहाना बनाकर क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाता है। बीमाधारकों को प्रीमियम भरने के बाद भी क्लेम नहीं मिल रहा है। ऐसे में बीमाधारकों को आर्थिक परेशानी हो रही है। कई मामलों में तो बीमाधारकों की मौत के बाद भी उनके नॉमिनी को क्लेम की राशि नहीं मिल रही है।

नए-नए बहाने बनाती है कंपनी

प्रवीण ने बताया कि उनके भाई हंसाराम ने 27 सितंबर 2016 में आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल जनरल इंश्योरेंस से लोन प्रोटेक्ट प्लस एसपी पॉलिसी ली थी। पॉलिसी नंबर 20308233 है।  कंपनी ने 30 लाख का डेथ बेनिफिट दिया था, जिसके लिए वन टाइम प्रीमियम 82,223 रुपए भरा था। तब कंपनी ने कहा था कि अगर बीमाधारक को 7 साल तक कुछ हुआ, तो 30 लाख रुपए की राशि बीमाधारक के नॉमिनी दी जाएगी या होम लोन पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। 13 मई 2021 को भाई को कोरोना हुआ और हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया। 1 जून 2021 को भाई की डेथ हो गई। उसके बाद कंपनी को क्लेम के लिए अप्रोच किया। 

सिर्फ 14.80 लाख मिले

कंपनी ने अलग-अलग बहाने बनाकर क्लेम रिजेक्ट कर दिया। साथ ही होम लोन भी पूरी तरह माफ नहीं किया। काफी अप्रोच करने के बाद कंपनी ने 14 लाख 80 हजार रुपए ही दिए हैं। बाकी की राशि अभी भी नहीं दी है। अब कंपनी का कहना है कि बीमाधारक ने लिए प्लान के अनुसार इससे ज्यादा राशि नहीं दी जाएगी, लेकिन पॉलिसी दे रहे थे, तब नियम व शर्तें क्लीयर नहीं की थी।

उचित मंच तक बात... इस नंबर पर बीमा से संबंधित समस्याएं बताएं 

इस तरह की समस्या यदि आपके साथ भी है, तो आप  दैनिक भास्कर नागपुर के मोबाइल नंबर  9422165556  पर बात करके प्रमाण सहित अपनी समस्या रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में आपकी आवाज को भास्कर द्वारा खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। 

Created On :   17 July 2022 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story