- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- राशन दुकानों के सेवा केंद्रों में...
राशन दुकानों के सेवा केंद्रों में नेटवर्क की समस्या, उपभोक्ताओं को लौटना पड़ रहा बैरंग
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शासन ने एक योजना चलाई है कि राशन दुकानों में सेवा केंद्र संचालित कर ग्रामीणों को गांवों में ही बिजली, फोन, पानी बिल भरने की सुविधा उपलब्ध हो, लेकिन यह योजना कागजों पर ही दिखाई दे रही हैं। क्योकि जिन राशन दुकानों में सेवा केंद्र शुरू हुए हैं उन केंद्रों पर जब उपभोक्ता पहुंचते हैं, तो उन्हें नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ता है। एेसे में काम किए बगैर ही उपभोक्ताआें को बैरंग अपने घर लौटना पड़ रहा है। इस तरह की स्थिति गोंदिया जिले में दिखाई दे रही है। यदि इसी तरह समस्या बरकरार रही तो राशन दुकानों में सेवा केंद्र की योजना कागजों में सिमट जाएगी। बता दें कि राशन दुकानों के माध्यम से लाभार्थी ग्राहकों को राशन का अनाज का वितरण किया जाता है। जिससे राशन दुकानदारों को आर्थिक मुआवजा दिया जाता है। दुकानदारों काे अधिक मुनाफा मिले, इस उद्देश्य को लेकर शासन ने सेवा केंद्र शुरू करने की योजना तैयार की है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीणों को गांव से ही बिजली, फोन, पानी के बिल भरने की सुविधा उपलब्ध हो सके। गोंदिया जिले में 994 शासकीय राशन दुकान केंद्र संचालित है। जिनमें से कुछ ही राशन दुकानों में सेवा केंद्र की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए शासन द्वारा सेवा केंद्र संचालित करने वाले संचालकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह सामने आ रही है कि जब इस सुविधा का लाभ लेने ग्राहक पहुंचते है तो उन्हें नेटवर्क की समस्या सामने आ जाती है। जिस कारण सुविधा का लाभ नहीं मिलता। उन्हें 10 से 15 किलोमीटर का अंतर तय कर तहसील मुख्यालय तथा अन्य बड़े शहरी क्षेत्रों के सेवा केंद्रों में जाकर बिल भरना पड़ रहा है। यदि इसी तरह समस्या बरकरार रही तो सेवा केंद्र योजना कागजों में ही सिमट जाएगी।
Created On :   14 Nov 2022 7:58 PM IST