छात्रा के अंगदान से तीन को नया जीवन, पिता व दो बहनों ने दी स्वीकृति

New life to three from students organ donation, father and two sisters gave approval
छात्रा के अंगदान से तीन को नया जीवन, पिता व दो बहनों ने दी स्वीकृति
नागपुर छात्रा के अंगदान से तीन को नया जीवन, पिता व दो बहनों ने दी स्वीकृति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ब्रेन डेड छात्रा के अंगदान से तीन लोगों को नया जीवन मिला है। एक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुई 17 साल की छात्रा को न्यू ईरा अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। उपचार के दौरान न्यूरोसर्जन डॉ. नीलेश अग्रवाल, डॉ. पराग मून, डॉ. अमोल कोकास, डॉ. साहिल बंसल ने जांच के बाद उसे ब्रेन डेड घोषित किया। संचालक डॉ. आनंद संचेती ने छात्रा के परिजनों को हालात से अवगत कराया। उन्होंने परिजनों का समुपदेशन कर अंगदान का महत्व समझाया। इसके बाद क्षेत्रीय अंगदान प्रत्यारोपण समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय कोलत, सचिक डॉ. राहुल सक्सेना, समन्वयक डॉ. वीणा वाठोरे अस्पताल पहुंची। छात्रा के पिता और दो बहनों ने लिवर व किडनी दान के लिए स्वीकृति दी। 

लिवर व किडनी प्रत्यारोपित : प्रतीक्षा सूची देखने के बाद लिवर व एक किडनी न्यू ईरा हॉस्पिटल के अलग-अलग मरीज को व दूसरी किडनी अॉरेंज सिटी हास्पिटल में के युवक को देने का निर्णय लिया गया। दोनों हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम द्वारा लिवर व किडनी प्रत्यारोपित की गई। इस साल का यह दूसरा अंगदान है। 

 

Created On :   13 Feb 2023 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story