साप्ताहिक बाजार में दहशत मामले में नया मोड़, मुख्य आरोपी के छोटे भाई की अस्पताल में मौत

New twist in terror case in Kanhans weekly market
साप्ताहिक बाजार में दहशत मामले में नया मोड़, मुख्य आरोपी के छोटे भाई की अस्पताल में मौत
कन्हान साप्ताहिक बाजार में दहशत मामले में नया मोड़, मुख्य आरोपी के छोटे भाई की अस्पताल में मौत

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी. कन्हान पुलिस स्टेशन अंतर्गत राष्ट्रीय महामार्ग पर आंबेडकर चौक से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक शुुक्रवार, 3 फरवरी को असामाजिक तत्वों द्वारा तलवार, डंडे लहराकर जनता के बीच दहशत फैलाने और साप्ताहिक बाजार में दुकानें, पान ठेले, दोपहिया वाहनों की तोड़फोड़ मामले में शनिवार को एक नया मोड़ आ गया, जब मामले के मुख्य आरोपी के छोटे भाई की नागपुर के अस्पताल में मौत हो गई।

पूछताछ के बाद बिगड़ी तबीयत : इस मामले में शिवाजी नगर निवासी खैलेश सलामे, शुभम सलामे सहित अन्य 14-15 लोगोंे के खिलाफ कन्हान थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। तभी से खैलेश तथा शुभम फरार हैं। तत्कालीन थानेदार विलास काले के तबादले के बाद नये थानेदार प्रमोद मकेश्वर ने पदभार संभाला था। जिसके बाद मामले में छानबीन तेज कर दी गई थी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने  मुख्य आरोपी नहीं मिलने पर खैलेश तथा शुभम के छोटे भाई राहुल सलामे (35) को थाने में पूछताछ बुलाया था। हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था, लेकिन इस बीच अचानक राहुल की तबीयत बिगड़ गई। 

परिजनों को अब तक नहीं सौंपा शव : राहुल को इलाज के लिए नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को देर रात उसकी मौत हो गई। राहुल की मौत की खबर कन्हान में मिलते ही उसके परिजनों में रोष व्याप्त हो गया। लोग दबी जुबान में कहने लगे कि, पूछताछ के दौरान राहुल के साथ मारपीट की गई थी। शनिवार को इस मामले को लेकर कन्हान में तनाव बढ़ने की आशंका थी, जिसे देखते हुए पुलिस बल बढ़ाया गया था। जानकारी के अनुसार राहुल का शव परिजनों को नहीं सौंपा गया है। अब रविवार को कुछ हलचल होने के आसार नजर आ रहे हैं।
 
यह है मामला

3 फरवरी को कन्हान के साप्ताहिक बाजार में शाम 7 बजे तक महामार्ग पर भारी चहल-पहल थी। महामार्ग के दोनों ओर लगी दुकानों से लोग खरीदारी कर रहे थे, तभी अचानक उन पर आफत टूट पड़ी। लगभग 14 से 15 असामाजिक तत्व मोटरसाइकिल पर हाथ में तलवार, डंंडे लहराते हुए तिरुमला बार के सामने पहंंुचे और दुकानों का सामान फेंकना शुरू कर दिया और आगे बढ़ते चलते गए। दहशत के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ तथा दोनों आेर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। इस घटना के बाद नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने दूसरे दिन कन्हान के थानेदार विलास काले का तबादला कर प्रमोद कमेश्वर को नए थानेदार के रूप में पदभार साैंपा था।

राहुल आरोपी नहीं था

प्रमोद मकेश्वर, थानेदार, कन्हान के मुताबिक इस संदर्भ में कन्हान के थानेदार प्रमोद मकेश्वर ने बताया कि, राहुल सलामे इस प्रकरण में आरोपी नहीं था। उसे केवल खैलेश तथा शुभम सलामे की लोकेशन के बारे में पूछताछ करने के लिए बुलाया था, लेकिन उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसे वापस भेज दिया था।

 

 

Created On :   19 Feb 2023 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story