क्षेत्र में जीवनदायी साबित होगी नई जलापूर्ति योजना

New water supply scheme will prove to be life-saving in the area
क्षेत्र में जीवनदायी साबित होगी नई जलापूर्ति योजना
क्षेत्र में जीवनदायी साबित होगी नई जलापूर्ति योजना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रामटेक क्षेत्र में नई जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन किया गया। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि नई योजना क्षेत्र में जीवनदायी साबित होगी। पुरानी जलापूर्ति व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी। शहर भर में जलापूर्ति नहीं हो पाती थी। नागरिकों की काफी शिकायतें थी। क्षेत्र में जलापूर्ति के साथ ही अन्य विकास कार्य हाेंगे। नई जलापूर्ति योजना के भूमिपूजन के अवसर पर पालकमंत्री बोल रहे थे। कार्यक्रम मंच पर सांसद कृपाल तुमाने, विधायक मलिकार्जुन रेड्डी, नगराध्यक्ष दिलीप देशमुख, उपाध्यक्ष शिल्पा रणदिवे, भाजपा नेता विकास तोतडे, विवेक तोतडे, अरविंद गजभिए, किशोर रेवतकर, संजय मुलमुले, अविनाश खड़तकर, संजय टेकाडे, वनमाला चौरागडे, लता कामडे,आलोक मानकर, अनिल कोल्हे, कन्हान के नगराध्यक्ष शंकर चहांदे, योगेश वाड़ीभस्मे, मुख्याधिकारी स्वरुप खारगे उपस्थित थे। बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र स्वर्ण जयंती नगरोत्त्थान महाभियान योजना के अंतर्गत नई जलापूर्ति योजना मंजूर की गई है। उन्होंने विधायक मलिकार्जुन रेड्डी व पूर्व विधायक आशीष जायस्वाल के कार्यों की भी सराहना की। नारायण टेकड़ी जानेवाले सीमेंट सड़क का भूमिपूजन किया गया। पालकमंत्री बावनकुले के साथ सांसद कृपाल तुमाने, विधायक मलिकार्जुन रेड्डी उपस्थित थे। उपविभागीय कार्यालय में किसान फसल कर्ज व पट्टा वितरण के अलावा पुस्तक व गणवेश वितरण किया गया।

आईसेक ने विद्यार्थियों को पढ़ाया नैतिक मूल्यों का पाठ

उधर स्कूली विद्यार्थियों में मानवी मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास कराने की दृष्टि से आईसेक संस्था द्वारा शहर के तीन स्कूलों में शुक्रवार को एक विशेष सत्र का आयोजन किया। "वर्ल्ड्स लार्जेस्ट लेसन' नामक उपक्रम में संस्था द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को सतत विकास पर मार्गदर्शन किया गया। शहर के करीब 350 युवाओं ने संस्था के वॉलेंटियर्स ने तीन टीमों मंे विभाजित होकर स्कूलों में यह सत्र लिया। यह सत्र मुख्य रूप से 6 बिंदुओं पर आधारित था। जीरो हंगर, लिंग समानता, सतत ऊर्जा, मौसम चक्र, शांति संस्थाएं और बेहतर स्वास्थ्य जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को समाज की समस्याओं, उनके समाधान और उसमें विद्यार्थियों के योगदान के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विविध उपक्रमों के माध्यम से िवद्यार्थियों को जागृत करने का प्रयास किया गया। विद्यार्थियों को वीडियो क्लीप और  गीतों के माध्यम से भी जानकारी दी गई। संस्था की बिजनेस डेवलपमेंट हेड अनिशा मजूमदार ने बताया कि इस उपक्रम में नागपुर के करीब 3 हजार विद्यार्थी शामिल हुए। संस्था ने देश भर के 30 शहरों में एक साथ यह कार्यक्रम लिया। इसकी रिपोर्ट  लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड के लिए भेजी जाएगी। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने प्रॉमिस लेटर्स लिखकर नौतिक मूल्यों को अपनाने का प्रण लिया। मजूमदार के नेतृत्व में वरुण चोपडा, वैदेही नेरकर, अथर्व कुथे, निशिता सिंह, अनमोल मालवीय, चैतन्य राठी, टुफेल शरीफ, जुनैद शेख और मोहिल मेहरा ने आयोजन में अहम भूमिका निभाई। 

सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए पेंशन अदालत 23 को

सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों की नामंजूर व आपत्तिपूर्ण निवृत्ति मामलें का निपटारा के लिए संचालक, लेखा व कोषागार मुंबई व महालेखापाल नागपुर की ओर से 23 अगस्त को  साईं सभागृह, शंकरनगर में नागपुर, अमरावती व औरंगाबाद विभाग के लिए ‘पेंशन अदालत’ का आयोजन किया गया है। नागपुर जिले में 56 हजार सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी है, जो पेंशनभोगी है। संबंधित कार्यालय प्रमुख या आहरण व संवितरण अधिकरी 23 अगस्त को प्रलंबित निवृत्ति वेतन प्रकरणों के  अभिलेख के साथ इस जगह पर तय समय पर ‘पेंशन अदालत’ में उपस्थित रहने का  आह्वान वरिष्ठ कोषागार अधिकारी  प्रकाश आकरे ने किया है।  


 

Created On :   10 Aug 2019 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story