- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- NSUI के चुनाव में नए युवा नेताओं ने...
NSUI के चुनाव में नए युवा नेताओं ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का आधार स्तंभ माने जाने वाली देश के सबसे बड़े विद्यार्थी संघठन NSUI के जिला स्तरीय चुनाव संपूर्ण महाराष्ट्र में संपन्न हुए। नागपुर जिले के चुनाव नागपुर विद्यापीठ के बूटी हॉल में संपन्न हुए। जिसमें विभिन्न कॉलेजों के 4182 छात्रों को वोटर बनाया गया था। घोषित हुए परिणामों में अध्यक्ष पद के लिए आशीष मंडपे ने बाजी मारी, वह अब आमिर नूरी की जगह शहर अध्यक्ष होंगे। तो मोहम्मद शादाब सोफी ने उपाध्यक्ष पद के लिए जीत हासिल की। महासचिव पद पद के लिए प्रतीक कोल्हे नागेश गिर्हे, सय्यद फरमान अली और कु. गुंजन ठाकुर निर्वाचित हुईं। सचिव पद पर अभिषेक मेश्राम, भूषण उइके, शुभम वाघमारे निर्वाचित हुए।
माजी मंत्री अनीस अहमद व नितिन राउत बधाई देने पहुंचे
छात्र राजनीति व NSUI से राजनीति की शुरुआत करने वाले माजी मंत्री अनीस अहमद, अखिल भारतीय कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन राउत मतगणना स्थल पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देने पहुंचे। ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवक कांग्रेस और एन.एस.यू.आई के संघटन चुनाव कराकर पदाधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी। इस चुनाव में नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मोहम्मद शादाब शोबी की जीत काफी महत्वपूर्ण है। वह काफी दिनों से कॉलेज छात्रों को NSUI मेम्बर बना कर कांग्रेस से जोड़ने का काम कर रहे थे।
पूर्व मंत्री हाजी अनीस अहमद ने उनके घर पहुंच कर शुभकामनाएं दी और ज्यादा से ज्यादा युवाओं और छात्रों को कांग्रेस से जोड़ने के बारे में चर्चा की। शादाब सोफी ने सभी मतदाताओं, डॉ. नितिन राउत, डॉ. अनीस अहमद, कुणाल राउत, पूर्व अध्यक्ष अरमान नूरी, अभिषेक सिंग, अजीत सिंग सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है।
Created On :   6 May 2018 5:04 PM IST