नवनिर्वाचित 10 सदस्यों ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद के नवनिर्वाचित 10 सदस्यों ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली है। शुक्रवार को विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे ने नए सदस्यों को विधान परिषद के सदस्य पद की शपथ दिलाई। विधानभवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित समारोह में राकांपा सदस्य रामराजे नाईक-निंबालकर, राकांपा सदस्य एकनाथ खडसे, भाजपा सदस्य प्रवीण दरेकर, भाजपा सदस्य राम शिंदे, भाजपा सदस्य प्रसाद लाड, भाजपा सदस्य उमा खापरे, भाजपा सदस्य श्रीकांत भारतीय, कांग्रेस सदस्य भाई जगताप, शिवसेना सदस्य सचिन अहिर और शिवसेना सदस्य आमश्या पाडवी ने शपथ ली। समारोह के दौरान शिवसेना के नवनिर्वाचित सदस्य पाडवी विधान परिषद सदस्यता की शपथ को नहीं पढ़ पा रहे थे। जिसके बाद उपसभापति ने शपथ ली लाइन को बोला। पाडवी ने उन शपथ की लाइन को दोहरा कर अपना शपथ ग्रहण पूरा किया। पाडवी आदिवासी बहुल नंदूरबार जिले के हैं। वे पहली बार विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए हैं। इसके पहले 20 जून को विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने 5, राकांपा ने 2, शिवसेना ने 2 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी।
Created On :   8 July 2022 7:30 PM IST