नवविवाहित दंपति ने गटका जहर, शादी से खुश नहीं थे परिजन

Newly married couple poisoned, the family was not happy with the marriage
नवविवाहित दंपति ने गटका जहर, शादी से खुश नहीं थे परिजन
भंडारा नवविवाहित दंपति ने गटका जहर, शादी से खुश नहीं थे परिजन

डिजिटल डेस्क, भंडारा। पांच वर्ष पूर्व विवाह कर चुके प्रेमी जोड़े ने विवाह पंजीयन के लिए फिर से लाखांदुर तहसील के सोनी चप्राड गांव के दुर्गा माता मंदिर में आंतरजातीय विवाह किया। इसके बाद जब लड़का अपने घर लड़की को लेकर गया, तो लड़के के परिजनों ने जमकर विरोध किया, जिसके बाद दंपति ने सुसाइड नोट लिखकर जहर गटक लिया। घटना 18 अक्टूबर की मध्यरात्रि लाखांदुर तहसील में हुई। अब दोनों नागपुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। दोनों का नाम लाखंदुर निवासी अश्विनी अमित मिसार व अमित नीलकंठ मिसार बताया जा रहा है। 

Created On :   19 Oct 2021 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story