- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बन रही है नई वोटर लिस्ट, यूथ एड...
बन रही है नई वोटर लिस्ट, यूथ एड कराएं अपने नाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चुनाव आयोग की ओर से 3 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच में नए वोटर के नाम रजिस्टर्ड कराने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। 1 जनवरी 2018 को आयु के 18 वर्ष पूर्ण कर रहे युवा भी वोटर लिस्ट में नाम रजिस्टर्ड करा सकेंगे।
जिलाधिकारी कार्यालय के चुनाव विभाग में इस संदर्भ में फार्म नं.-6 भरकर मतदाता सूची में नाम पंजीयन कराया जा सकेगा। इसके साथ ही मूल भारतीय निवासी वाले विदेश के व्यक्ति फार्म नं.-6 ए भरकर नाम पंजीकृत करा सकेंगे। मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए फार्म नं.-7, मतदाता सूची में नाम दुरुस्त करने के लिए फार्म नं.-8 औरमतदाता सूची से नाम स्थानांतरित करने केलिए फार्म नं.-8 भरना होगा। इसके लिए नाम पंजीयन कराने वाले व्यक्ति को दो छायाचित्र, परिचय पत्र और निवासी होने का दस्तावेज अनिवार्य है। पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, ड्रायविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, दसवीं, बाहरवीं की अंकसूची, आधार कार्ड इनमें से कोई भी एक नत्थी करना होगा। निवासी प्रमाण के लिए राशन कार्ड, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद, आयकर रसीद, गैस कनेक्शन, टेलिफोन बिल, बैंक पासबुक में से एक दस्तावेज अनिवार्य है। इस मुहिम का लाभ लेकर अधिकाधिक व्यक्तियों को मतदाता सूची में अपना नाम पंजीयन कराने का आह्वान मनपा आयुक्त अश्विन मुद्गल ने किया है।
ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा
चुनाव आयोग ने ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई है। www.nvsp.in इस संकेतस्थल पर लॉग इन कर आवश्यक फार्म भरा जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री क्र.-1800221950 पर संपर्क किया जा सकता है।
खेल पुरस्कार के लिए अब ऑनलाइन नॉमिनेशन
राज्य के खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले राज्य खेल पुरस्कारों के लिए शालेय शिक्षा औरखेल विभाग की ओर से नई नियमावली जारी की गई है। पुरस्कारों की चयन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन पद्धति से नॉमिनेशन प्रक्रिया अपनाने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। शिव छत्रपति राज्य खेल जीवन गौरव पुरस्कार, शिव छत्रपति राज्य खेल पुरस्कार, एकलव्य राज्य खेल पुरस्कार, उत्कृष्ट खेल मार्गदर्शक पुरस्कार, उत्कृष्ट संगठक कार्यकर्ता, जीजा माता पुरस्कार, शिव छत्रपति राज्य साहसी खेल पुरस्कार आदि केलिए सर्व साधारण नियमावली बनाई गई है। जीवन गौरव पुरस्कार का स्वरूप गौरव-पत्र, स्मृतिचिह्न और 3 लाख रुपए नकद पुरस्कार है। अन्य पुरस्कार 1 लाख रुपए नकददिए जाएंगे। पुरस्कार केलिए पात्रखिलाड़ी www.mumbaidivsports.com वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे।
Created On :   25 Oct 2017 5:11 PM IST