एनएचआरसी गुरुवार को मानव अधिकारों के उल्लंघन के लंबित मामलों पर करेगा जनसुनवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र में मानव अधिकारों के उल्लंघन के लंबित मामलों की जन सुनवाई के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग गुरुवार को मुंबई में दो दिवसीय शिविर बैठक का आयोजन कर रहा है। मामलों की सुनवाई के अलावा शिविर बैठक का उद्देश्य राज्य के अधिकारियों को मानव अधिकारों के बारे में संवेदनशील बनाना और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करना भी है।
आयोग विशेष रूप से नागपुर केंद्रीय कारागार में अनियमितता, कोली समुदाय के लोगों के मौलिक मानव अधिकारों की रक्षा में कथित लापरवाही, एक इमारत के गिरने से 11 लोगों की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से मौत, सेवानिवृत्ति के लाभों से इनकार और बंधुआ मजदूरी की घटनाएं जिनमें बाल मजदूर शामिल है आदि मामलों पर सुनवाई करेगा। आयोग ने राज्य के अधिकारियों और संबंधित शिकायतकर्ताओं को भी इन मामलों की सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने के लिए कहा है।
शिविर बैठक के दूसरे दिन 13 जनवरी को महिलाओं के मानव अधिकारों के संरक्षण संवादात्मक सत्र आयोजित होगा। इसमें महिला अधिकारों के उल्लंघन, मानवाधिकार मानकों के संदर्भ में स्थायी समाधान और लैंगिक भेदभाव के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। इसका उद्देश्य एक एकीकृत नीति और रणनीति पर ध्यान केंद्रित करना है जिससे महाराष्ट्र में महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण को प्रोत्साहन मिले।
Created On :   11 Jan 2023 10:18 PM IST