7 दिन से आरोपी कर रहे थे रेकी, सीपी कार्यालय में सारे अधिकारी किए तलब

NIA action - The accused were doing Reiki since 7 days, summoned all the officers in the CP office
7 दिन से आरोपी कर रहे थे रेकी, सीपी कार्यालय में सारे अधिकारी किए तलब
एनआईए की कार्रवाई 7 दिन से आरोपी कर रहे थे रेकी, सीपी कार्यालय में सारे अधिकारी किए तलब

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नूपुर शर्मा की पोस्ट को सोशल मीडिया पर दवा व्यवसायी उमेश कोल्हे की हत्या के लिए आरोपियों ने 7 दिन रेकी की। 21 जून को रात 9.45 बजे आरोपी घंटाघर परिसर में पहुंच गए थे और करीब 10 बजे उमेश कोल्हे की गाड़ी को रोककर यासमीन नगर निवासी शोएब उर्फ भूर्या पुत्र साबिर खान (22) ने गला रेतकर हत्या कर दी। उधर, गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को दोपहर को सौंपने के बाद रात में एनआईए की टीम अातंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के साथ पहुंची। कोतवाली पुलिस से मामले के सारे दस्तावेज लेकर केस अपने पास ले लिया। इतना ही नहीं रात में ही सारे अधिकारियों को पुलिस आयुक्त कार्यालय में तलब कर लिया।

जानकारी के अनुसार रचना अपार्टमेंट में दि अमित मेडिकल के संचालक उमेश कोल्हे 21 जून की रात 10 बजे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। उनके पीछे मोटरसाइकिल पर बेटा और बहू आ रहे थे। तभी घंटाघर परिसर में नकाबपोश तीन आरोपियों ने उमेश कोल्हे का रास्ता रोक शोएब उर्फ भूर्या ने गर्दन पर चायना चाकू से वार कर दिया। उसके परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद 23 जून को पहले दो आरोपियों की गिरफ्तारी करनेे के बाद मामले में नया मोड़ दिखा। मामला संवेदनशील होने से पुलिस ने चुप्पी साध रखी थी लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी घटना की विस्तृत जानकारी न देने से पुलिस संदेह के घेरे में आने लगी थी। देखते ही देखते चर्चाओं का बाजार गरमाने लगा। 

इसी दौरान भाजपा के पदाधिकारी शिवराय कुलकर्णी तथा राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे ने मामले में कड़ी जांच की मांग की। इसके बाद आरोपियों की संख्या में बढ़कर 5 हो गई। गुरुवार की रात एनआईए का दल अमरावती पहुंचा, तो दूसरी ओर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार देर रात 6वां और शनिवार को मास्टरमाइंड 7वां आरोपी गिरफ्तार कर लिया।

भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात : शनिवार को घटना का खुलासा होने के बाद से ही पुलिस का भारी बंदोबस्त तैनात कर दिया। सभी पुलिस कर्मियों की छुटि्टयां रद्द कर दीं। अमरावती एसआरपीएफ और जालना एसआरपीएफ की टुकड़ियां शहर में पहुंच गई हैं। पुलिस की प्लाटून के साथ ही दंगा विरोधी दल, कमांडों, क्यूआरटी सहित अन्य दल को भी शहर में तैनात कर दिया। शहर के 47 फिक्स प्वाइंट और संवेदनशील एरिया और स्लम एरिया में फोर्स तैनात करने के आदेश जारी कर दिए।

6वां आरोपी डॉ. यूसुफ शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार : कोतवाली पुलिस ने मामले में पहले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 6वें आरोपी बिलाल कॉलोनी निवासी डॉ. यूसुफ खान बहादुर खान (44) को आखिरकार शुक्रवार की रात 2 बजे के करीब गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी उमेश कोल्हे की पोस्ट वायरल कर आरोपियों तक पहुंचाने तथा उकसाने वाला आरोपी घटना के दिन से फरार था।

मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार चलाता है एनजीओ

शनिवार की शाम 4 बजे मामले के मास्टरमाइंड 7वें आरोपी शेख इरफान शेख रहीम (35) को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रहेबर हेल्प लाइन एनजीओ का प्रमुख है। जबकि 6 वां आरोपी यूसुफ खान बहादुर खान एनजीओ का सदस्य है। पेशे से पशु चिकित्सक 6 वें आरोपी ने कोल्हे के मैसेज को फैलाया था। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे 6 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

धमकी मिलने पर करें शिकायत

कोल्हे हत्याकांड को लेकर आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया। शनिवार को डीसीपी विक्रम साली ने कहा कि उमेश कोल्हे हत्याकांड की प्राथमिक जांच में सामने आया कि कोल्हे की हत्या नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने को लेकर की गई। मामले में अभी 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हंै। यदि मामले में किसी को भी धमकी मिलती है तो वह पुलिस से शिकायत करें। पुलिस निश्चित कार्रवाई करेगी।
- विक्रम साली, पुलिस उपायुक्त

पालकमंत्री के दबाव में पुलिस आयुक्त

सांसद नवनीत राणा ने शनिवार को ट्वीट कर आरोप लगाया कि पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के दबाव में आकर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने मामले पर पर्दा डालने का काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 27 जून को लिखे पत्र में कहा कि यह घटना उदयपुर जैसी है। इसके बाद गला रेत कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को शांत कर दिया। घटना से व्यापारियों में रोष है।

 

काबू में रहें राणा दंपति

मैं पालकमंत्री थी, गृहमंत्री या पुलिस अधिकारी। पुलिस ने खुद से मामले की जांच की। सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा मेरे साथ राजनीति करते समय काबू में रहें। हम उनके खोखले आरोपों से हम डरने वाले नहीं हैं। राणा को अफवाहें फैलाना बंद कर देना चाहिए।
- एड. यशोमति ठाकुर, पूर्व पालकमंत्री

व्यापारी सीसीटीवी कैमरे लगवाएं

शनिवार को उमेश कोल्हे हत्याकांड का मामला पर्दाफाश करने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आ गया। इसी बीच कोतवाली थाने में मुख्य बाजार के प्रतिष्ठित नागरिक तथा व्यापारियों को लेकर बैठक हुई। जिसमें दुकान व्यवसायियों को लेकर आवश्यक सूचनाएं दी गईं। दुकान तथा बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाएं, किसी भी तरह की गड़बड़ी होती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। वहीं, दूसरी व्यापारियों ने भी अपनी समस्या पुलिस के समक्ष रखीं, ताकि वह बाजार में सुरक्षित रहें। व्यापारियों की मांग पर पुलिस ने पेट्रोलिंग और गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया। बैठक में पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, एसीपी भारत गायकवाड़, पुलिस निरीक्षक नीलिमा आरज व अन्य व्यापारी मौजूद थे। 

आघाड़ी सरकार की नाकामी से गई कोल्हे की जान

महाविकास आघाड़ी सरकार की नाकामी से उमेश कोल्हे की जान गई। नूपुर  शर्मा की पोस्ट वायरल करने पर नियोजित तरीके से रेकी कर हत्या की गई। यही इसकी एकमात्र वजह है। मामले में 10 लोगों को धमकी दी गई है और उनसे माफी मंगवाई।
- अनिल बोंडे, राज्यसभा सांसद

मामले की जड़ तक जांच हो
मैंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग मैंने की थी। एनआईए की यंत्रणा अमरावती आई है जिससे अब जड़ तक जांच होने की संभावना दिख रही है। इसलिए मैं गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं और उमेश कोल्हे के परिवार को न्याय मिलेगा ऐसी आशा करता हूं।

- शिवराय कुलकर्णी, भाजपा प्रवक्ता

गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट

गृहमंत्री अमित शाह ने मामले को गंभीरता को लेकर शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंन कहा कि  21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की बर्बर हत्या संबंधित मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है। हत्या के पीछे की साजिश, संगठनों की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय संबंधाें की गहन जांच की जाएगी।

अतीब जेल रवाना, यूसुफ को 6 तक पीसीआर

कोल्हे हत्याकांड मामले में गिरफ्तार 5 वां आरोपी अतीब रशीद पुत्र आदिल रशीद व यूसुफ खान को शनिवार की दोपहर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने अतीब रशीद को जेल रवाना कर दिया। वहीं, यूसुफ खान को 6 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए।

किसी को धमकी मिली हो तो करें शिकायत
गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने हाल ही में कहा कि अमरावती के 10 लोगों को धमकी भरे फोन आए हैं, लेकिन किसी भी मामले की शिकायत अब तक नहीं की गई। इस संदर्भ में शनिवार को पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने कहा कि अगर किसी को धमकी मिली हो तो वह हमें शिकायत करें। निश्चित तौर पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार की देर रात अमरावती में पहुंची राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को भी अमरावती में रहकर जांच जारी रही। एनआईए की टीम मामले की जांच गोपनीय तरीके से कर रही है। जबकि दूसरी ओर पुलिस की जांच भी जारी है। आरोपियों का किसी संगठन से संबंध था या नहीं इस मुद्दे पर जांच शुरू कर दी गई है।
 


 

 

Created On :   3 July 2022 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story