- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- छोटे बच्चों के कोरोना में नहीं आ...
छोटे बच्चों के कोरोना में नहीं आ रहा बदलाव, मृत्यु दर 0.07 फीसदी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि राज्य में पिछले छह महीने में छोटे बच्चों में कोरोना महामारी होने के प्रमाण में बहुत ज्यादा बदलाव नजर नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना से मई महीने में 18 साल से कम आयु वाले बच्चों की मौत की दर 0.07 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना की तीसरी लहर में छोटे बच्चों में खतरा होने का अनुमान है। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर पर बाल रोगविशेषज्ञों के टॉस्क फोर्स का गठन किया है। सरकार बच्चों के इलाज के लिए आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूर्व तैयारी कर रही है। राज्य में नवंबर 2020 से अप्रैल 2021 के दौरान शुन्य से 5 साल की आयु में 1.3 प्रतिशत, 6 से 11 साल की आयु में 2.4 प्रतिशत औ 12 से 17 साल आयु में 4.1 प्रतिशत कुल 7.8 प्रतिशत बच्चे कोरोना के चपेट में आए हैं।
राज्य में आयु वर्ग व संक्रमण का प्रतिशत
महीना 0 से 5 6 से 11 12 से 17 कुल
नवंबर 1.3 प्रतिशत 2.1 प्रतिशत 3.5 प्रतिशत 6.9 प्रतिशत
दिसंबर 1.1 प्रतिशत 1.9 प्रतिशत 3.3 प्रतिशत 6.3प्रतिशत
जनवरी 1.1 प्रतिशत 1.7 प्रतिशत 3.2 प्रतिशत 6.0 प्रतिशत
फरवरी 1.18 प्रतिशत 2.00 प्रतिशत 4.08 प्रतिशत 7.26 प्रतिशत
मार्च 1.10 प्रतिशत 2.04 प्रतिशत 3.64 प्रतिशत 6.78 प्रतिशत
अप्रैल 1.42 प्रतिशत 2.62 प्रतिशत, 4.34 प्रतिशत 8.38 प्रतिशत
अहमदनगर जिले में बच्चों में संक्रमण का प्रमाण
आयु वर्ग व संक्रमण का प्रतिशत
महीना 0 से 5 6 से 10 11 से 18 कुल
मार्च 188 मरीज 270 मरीज 1173 मरीज 1631 मरीज
1.01 प्रतिशत 1.45 प्रतिशत 6.28 प्रतिशत 8.74 प्रतिशत
अप्रैल 755 मरीज 1510 मरीज 5340 मरीज 7607 मरीज
0.98 प्रतिशत 1.95 प्रतिशत 6.90 प्रतिशत 9.83 प्रतिशत
मार्च 1076 मरीज 1918 मरीज 6422 मरीज 9416 मरीज
1.33 प्रतिशत 2.37 प्रतिशत 7.95 प्रतिशत 11.65 प्रतिशत
Created On :   1 Jun 2021 9:53 PM IST