- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्वच्छता अभियान की उड़ रहीं...
स्वच्छता अभियान की उड़ रहीं धज्जियां, लोग मजबूरन अपना रहे लॉन्ग रूट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी/कन्हान नप के स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर शहरवासी आराेप लगाते देखे जा रहे हैं। हालत यह है कि, सफाई कर्मी सफाई की समाग्री लेकर लोगों की नजरों में काम करने का दिखावा कर रहे हैं। मेन रोड, स्कूल परिसर, धार्मिक स्थल आदि स्थलों पर भी सफाई न होना इसका जीता जागता उदाहरण है। नेताजी चौक से लेकर लाला ओली चौक में हमेशा इस क्षेत्र की सफाई न होने से स्थानीय व्यवसायी, निवासी द्वारा शिकायत करने के बावजूद उस प्रभाग के जमादार द्वारा सफाई कर्मियों पर अंकुश न लगाना यह लापरवाही का नमूना है। अध्यक्ष व मुख्याधिकारी के समक्ष भी स्वच्छता अभियान को लेकर पार्षदों के साथ नागरिकों की शिकायतें भी पहुंच रही है। इन लोगों के आदेश पर नप स्वास्थ्य अधीक्षक व जमादार अपने कार्य में तेजी लाने के आदेश भी दिए जा रहे हैं लेकिन, विभाग उनके आदेशाें को दरकिनार कर रहा है। मुख्याधिकारी सिर्फ कार्यालय में बैठकर ही शहर की स्वच्छता के प्रति गंभीरता दिखाते हैं लेकिन, शहर की सही स्थिति का निरीक्षण करने की इन्हें फुरसत नहीं है। सफाईकर्मी कई प्रभागों में जमा किए कचरों को खुले में जलाने से अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि हाईकोर्ट का आदेश है कि, पर्यावरण को दूषित करने में कचरों का जलाना प्रमुख कारण है। खुले में कचरा जलाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई के आदेश भी हैं। इन आदेशों को नप प्रशासन का स्वास्थ विभाग, सफाईकर्मी धज्जियां उड़ा रहा है। केंद्र तथा राज्य सरकार करोड़ों की निधि से जारी स्वच्छता अभियान को नजरअंदाज कर रहा है। प्रभाग के पार्षदों की शिकायतों को भी स्वच्छता विभाग प्राथमिकता नहीं दे रहा है। ऐसे में शहर में बीमारियों के साथ पर्यारण दूषित होने का आरोप शहरवासी प्रशासन पर लगा रहे हैं।
लोग मजबूरन अपना रहे लॉन्ग रूट
उधर काचीपुरा कुसुमताई वानखेड़े हॉल के पीछे नाले पर पुलिया का काम पिछले 8-9 माह से चल रहा है। धीमी गति से काम होने से लोगों को आवागमन के लिए लॉन्ग रूट अपनाना पड़ रहा है। नागरिकों ने पुलिया का काम शीघ्र करवाने की मांग प्रशासन से की है। नागरिकों ने बताया कि क्षेत्र की गटर लाइन काफी पुरानी होने से बार-बार चोक हो जाती है। प्रभाग के लगभग सभी गटर के ढक्कन टूटे हुए हैं। इनके ढक्कन नए लगवाने की मांग नागरिकों ने की है। एनएमसी का गार्डन दयनीय अवस्था में है। पेड़-पौधे पानी के अभाव में सूखने लगे हैं। सफाई भी नियमित नहीं होती है। गार्डन में सुरक्षा गार्ड नहीं होने के कारण दिनभर शराबी और प्रेमी युगलों का आना-जाना लगा रहता है। यहां सुरक्षा गार्ड तैनात करने और देखरेख की तरफ ध्यान देने की मांग प्रशासन से की जा रही है।
मार्ग पर लगाई सीढ़ियां वाहन भी रहते हैं खड़े
इधर कश्मीरी गली में तकरीबन 40 से 50 दुकानें हैं। एक अपार्टमेंट में नीचे बनी दुकानों में जाने के लिए सीढ़ियां लगाई गई हैं। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि यह सीढ़ियां अतिक्रमण कर फूटपाथ पर लगाई गई हैं। इन दुकानों में आने वाले लोग वाहनों की पार्किंग कहीं भी करते हैं। इससे काफी व्यस्ततम मार्ग पर आवागमन में परेशानी होती है। यहां वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति अक्सर बनी रहती है। हादसे की भी आशंका रहती है। उपरोक्त समस्याओं से निजात दिलाने के लिए नागरिकों ने मार्ग से अतिक्रमण हटाने और मार्ग पर वाहन खड़े नहीं करने देने की मांग की है।
Created On :   27 May 2019 6:42 PM IST