जिले में नहीं मिला कोई कोरोना पाॅजिटिव

No corona positive found in Washim district
जिले में नहीं मिला कोई कोरोना पाॅजिटिव
वाशिम जिले में नहीं मिला कोई कोरोना पाॅजिटिव

डिजिटल डेस्क, वाशिम | जिले में मंगलवार को भी कोई नया कोरोना पाॅजिटिव नही पाया गया । जिला सामान्य चिकित्सालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 47754 पाॅजिटिव मिल चुके है तो 47106 स्वस्थ होकर घर भी लौट गए । इसी प्रकार 641 संक्रमितों की मृत्यु हो गई । जिले के कोविड चिकित्सालय में 4 बाधितों पर उपचार जारी है ।

Created On :   18 Jan 2023 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story