बाई गंगाबाई अस्पताल के एसएनसीयू में हिटस्ट्रोक का नहीं असर

No effect of hitstroke in SNCU of Bai Gangabai Hospital
बाई गंगाबाई अस्पताल के एसएनसीयू में हिटस्ट्रोक का नहीं असर
गोंदिया बाई गंगाबाई अस्पताल के एसएनसीयू में हिटस्ट्रोक का नहीं असर

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। भीषण गर्मी से दिनोंदिन तापमान बढ़ रहा है। चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान से जिले में हिटस्ट्रोक की संभावना बनी है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने हिटस्ट्रोक से मरीजों का बचाव करने अस्पतालों में कोल्ड वॉर्ड तैयार किया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बाई गंगाबाई महिला अस्पताल के एसीएनसीयू कक्ष को कोल्ड स्ट्रोक किया गया है। जिसमें एक दिन से 28 दिन के नवजात शिशुओं को सुरक्षित रखा जा रहा है। इतना ही नहीं तो कक्ष में प्रवेश पर पाबंदी लगायी गयी है। सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से अस्पतालों में हिटस्ट्रोक का असर नजर नहीं आ रहा है। 

यहां बता दें कि मेडिकल कॉलेज के नियंत्रण में शहर के दो बड़े सरकारी अस्पताल केटीएस व बाई गंगाबाई महिला अस्पताल सहित जिले के उपजिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल, उपकेंद्र संचालित है। अस्पतालों में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज शासन की बुनियादी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आते है। जिले की सरहद से सटे मध्यप्रदेश और छत्तीसगड़ राज्य के मरीजों का बेहतरीन तरीके से उपचार किए जाने का दावा किया जा रहा है। 

भीषण गर्मी के दिनों में चिलचिलाती धूप व बढ़ते तापमान के मद्देनजर अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुरक्षा की दृष्टि से जिला स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में कोल्ड वॉर्ड तैयार किया है। वॉर्डों के बाहर खिड़कियों तथा कक्ष अंदर डेजर्ड, कूलर, पंखे, एसी की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया है। वहीं बिजली के संबंध में जनरेटर, फीडर एक्सप्रेस उपलब्ध  किया है। उसी तरह बाई गंगाबाई महिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती माता तथा नवजात शिशुओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अतिदक्षता, एसएनसीयु कक्ष कोल्ड स्ट्रोक किया जा चुका है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एसएनसीयु कक्ष में एक से 28 दिन के नवजात शिशूओं को डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में सुरक्षित रखा जाता है। नवजात शिशुओं को हिटस्ट्रोक का असर नहीं होने का दावा स्वास्थ्य विभाग ने किया है। 
 

एसएनसीयू कक्ष में नवजात सुरक्षित

सागर सोनारे, चिकित्सा अधीक्षक, बाई गंगाबाई महिला अस्पताल के मुताबिक बाई गंगाबाई महिला अस्पताल के सभी वॉर्डों में डेजर्ड, कूलर, पंखों की व्यवस्था की गयी है। नवजात शिशुओं के अतिदक्षता कक्ष को कोल्ड स्ट्रोक किया गया है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अस्पताल में भर्ती गर्भवती तथा नवजात शिशुओं को हिटस्ट्रोक से सुरक्षित किया गया है। 

 

 

Created On :   14 April 2022 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story