GRP थाने के चक्कर काट पैरों में पड़े छाले, फिर भी नहीं मिला मासूम

no information about a missing child
GRP थाने के चक्कर काट पैरों में पड़े छाले, फिर भी नहीं मिला मासूम
GRP थाने के चक्कर काट पैरों में पड़े छाले, फिर भी नहीं मिला मासूम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक बेबस मां-बाप अपने बच्चे की जानकारी के लिए जीआरपी थाने के लगातार चक्कर काट रही है। मुफलिसी भरे दौर में बेटे को पाने की चाह ने शायद पैरो के छालों का दर्द भी दबा रखा है। लाल को देखे हुए 15 से ज्यादा दिन बीत गए। इसके बावजूद जीआरपी के हाथ मामूली सुराग तक नहीं लग सका। 12 सितंबर को दिनदहाड़े रेलवे स्टेशन से डेढ़ वर्षीय मासूम का अपहरण हो गया था। जिसकी गुत्थी सुलझाने में जीआरपी नाकाम रही है। वो गिड़गिड़ा रही है, लेकिन उसे जवाब मिल रहा है तो बस इतना कि, तलाश जारी है। 

पहले भी बच्चा हुआ लापता

इससे पहले भी नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ से एक 3 वर्ष का मासूम बच्चा गायब हो गया था। जिसके बारे में जीआरपी में शिकायत दर्ज थी। उसे भी आज तक जीआरपी तलाश नहीं कर पाई है। ऐसे में जीआरपी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। फरियादी सरोज धारावत, उम्र 27 साल जो बालाघाट का रहने वाली है। पति हरीश के साथ झगड़ा होने के बाद 12 सितंबर को मासूम राहुल के साथ नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां किसी महिला और शख्स ने उससे जान पहचान बढ़ाई। दूसरे दिन सुबह उस शख्स ने बच्चा लेकर बाहर से दूध पिला लाने की बात कही। लेकिन जब पीड़ित महिला ने उसे बच्चा दिया, तो वो शख्स बच्चा लेकर वापस नहीं लौटा। परेशान महिला जीआरपी के पास पहुंची। जीआरपी ने बच्चे की तलाश की, लेकिन बच्चा नहीं मिला। 

बच्चे के लिए तरस रही मां

दो दिन पहले ही पुलिस को जांच में स्टेशन परिसर के कुछ बेघर लोगो के लापता होने की जानकारी मिली थी। जिसमें कुछ को संदेह के आधार पर पुलिस ने पकड़ा भी था, लेकिन औपचारिक कार्रवाई कर छोड़ा गया। अब तक जीआरपी बच्चे का पता नहीं लगा पाई है। मंगलवार को भी बच्चे के पिता ने जीआरपी थाने में आकर बच्चे को ढूंढ़ने को लेकर आंसू बहाए। इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

Created On :   26 Sept 2017 11:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story