ग्रापं चुनाव का किया बहिष्कार किसी ने भी नहीं भरा नामांकन

No one has filed nomination, boycotted the village elections
ग्रापं चुनाव का किया बहिष्कार किसी ने भी नहीं भरा नामांकन
गोंदिया ग्रापं चुनाव का किया बहिष्कार किसी ने भी नहीं भरा नामांकन

डिजिटल डेस्क, सड़क अर्जुनी (गोंदिया). सड़क अर्जुनी तहसील के श्रीरामनगर ग्राम पंचायत का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया। 24 सितंबर को उम्मीदवारों के नामांकन भरने की अंतिम तिथि रखी गई थी और 16 अक्टूबर को मतदान तथा 17 अक्टूबर को मतगणना की जानी थी। लेकिन श्रीरामनगर वासियों की प्रलंबित मांगे थी, जो कई वर्षों से हल नहीं की गई। जिससे संतप्त ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत के चुनाव पर बहिष्कार कर चुनाव में कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं हाेगा इस तरह की चेतावनी दी गई थी। चुनाव पर बहिष्कार की चेतावनी से श्रीरामनगर के किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन के अंतिम दिन तक नामांकन नहीं भरा। जिससे प्रशासन भी ग्रामवासियों को मनाने में असफल साबित हुआ है। 

बता दें कि जनवरी 2021 से सितंबर 2022 तक जिले की 6 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। जिसका चुनाव 16 अक्टूबर को होने जा रहा है और मतगणना 17 अक्टूबर को हाेने की घोषणा चुनाव अधिकारी द्वारा की गई है। उम्मीदवारों को नामांकन भरने की अंतिम तिथि 24 सितंबर को रखी गई थी। जिन ग्राम पंचायतों का चुनाव होने जा रहा है, उनमें सड़क अर्जुनी तहसील के श्रीरामनगर, गोंदिया तहसील की डोंगरगांव, गोरेगांव तहसील की निंबा, देवरी तहसील की सुकड़ी व अर्जुनी मोरगांव तहसील की सिरेगांवबांध व भरनोली ग्राम पंचायत का समावेश है। लेकिन चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही श्रीरामनगर वासियों ने अपनी मांगों को सामने रखते हुए समस्या हल नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत चुनाव पर बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। मांगों में कहा गया है कि कवलेवाड़ा, कालीमाटी व झनकारगोंदी गांव का पुर्नवसन 2013 मंे किया गया। जिसका नाम श्रीरामनगर रखा गया है, लेकिन अब तक श्रीरामनगर गांव काे ऑनलाइन नहीं किया गया है, जिस कारण दस्तावेज नहीं मिल पा रहे है। गांव में बस स्थानक है लेकिन बस को रोका नहीं जा रहा। बढ़ोत्तरी मुआवजा नहीं दिया गया है आदि मांगों का समावेश है, लेकिन इन मांगों की ओर प्रशासन द्वारा अनदेखी की जा रही है। आखिरकार ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत के चुनाव पर बहिष्कार कर दिया है। बहिष्कार की चेतावनी से नामांकन के अंतिम दिन तक एक भी उम्मीदवार नामांकन दर्ज करने नहीं पहुंचा। जिस कारण चुनाव की प्रक्रिया रद्द हो गई है। 

Created On :   30 Sept 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story