- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- No one is bigger than the law, Deshmukh said - Police taking cognizance of Munde case
दैनिक भास्कर हिंदी: कानून से बड़ा कोई नही, देशमुख ने कहा- मुंडे मामले का संज्ञान ले रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि कोई भी कानून से बड़ा नहीं है और राज्य में कानून किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है। राकांपा नेता व राज्य के सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे पर लगे दुष्कर्म के आरोपों को लेकर उन्होंने यह बात कही। देशमुख ने कहा कि कानून से कोई बड़ा नहीं है, मंत्री भी नहीं। महाराष्ट्र में कानून किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है। हमारी पुलिस मामले की उचित जांच करेगी और जो भी गलत होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। कानूनी प्रक्रिया जारी है। मुंडे के खिलाफ शिकायत पर पुलिस संज्ञान नहीं ले रही है।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मंत्री मुंडे पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली बॉलीवुड सिंगर को आए धमकी भरे 200 फोन कॉल
दैनिक भास्कर हिंदी: धनंजय मुंडे पर लगे आरोप गंभीर, जल्द फैसला: पवार
दैनिक भास्कर हिंदी: तुकाराम मुंडे को राज्य मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी
दैनिक भास्कर हिंदी: मंत्रीपद से इस्तीफा दें धनंजय मुंडेः पाटील
दैनिक भास्कर हिंदी: मुझे बदनाम करने लगाए जा रहे झूठे आरोपः मुंडे