कानून से बड़ा कोई नही, देशमुख ने कहा- मुंडे मामले का संज्ञान ले रही पुलिस 

No one is bigger than the law, Deshmukh said - Police taking cognizance of Munde case
कानून से बड़ा कोई नही, देशमुख ने कहा- मुंडे मामले का संज्ञान ले रही पुलिस 
कानून से बड़ा कोई नही, देशमुख ने कहा- मुंडे मामले का संज्ञान ले रही पुलिस 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि कोई भी कानून से बड़ा नहीं है और राज्य में कानून किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है। राकांपा नेता व राज्य के सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे पर लगे दुष्कर्म के आरोपों को लेकर उन्होंने यह बात कही। देशमुख ने कहा कि कानून से कोई बड़ा नहीं है, मंत्री भी नहीं। महाराष्ट्र में कानून किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है। हमारी पुलिस मामले की उचित जांच करेगी और जो भी गलत होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। कानूनी प्रक्रिया जारी है। मुंडे के खिलाफ शिकायत पर पुलिस संज्ञान नहीं ले रही है।
 

Created On :   15 Jan 2021 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story